नालंदा/बिहार: नालंदा पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने कई अपराधियों को गिरफ्तार किया और अवैध हथियार भी बरामद किए. बता दें कि अस्थावां थाना पुलिस को देर रात गुप्त सूचना मिली कि हथियार से लैस कुछ अपराधी चुलीहारी मोड़ के पास आपराधिक घटना को अंजाम देने के लिए इकट्ठा हुए हैं.
गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई
सूचना के आधार पर अस्थावां थाना पुलिस ने चुल्हारी मोड़ के पास पहुंचकर घेराबंदी की. इस दौरान पुलिस ने 6 अपराधियों को गिरफ्तार किया. अपराधियों से कई घंटों की पूछताछ के बाद पता चला कि यह गिरोह पहले भी कई घटनाओं को अंजाम दे चुका है. पूछताछ के दौरान यह भी पता चला कि इस गिरोह ने 18 जुलाई को दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक में डकैती की थी. इसी के साथ पुलिस ने बैंक डकैती की घटना को भी सुलझा लिया.
अपराधियों पर पहले से चल रहे कई केस
इन आरोपियों के पास से डकैती कांड में लूटे गए 4 लाख 12 हजार 700 रुपये ,6 देसी पिस्टल, 14 जिंदा कारतूस, छह मोबाइल सेट,तीन मोटरसाइकिल बरामद किया गया. डकैती की घटना में कई और भी अपराधी शामिल थे जिनकी तलाश अभी भी जारी है. नालंदा पुलिस अधीक्षक अशोक मिश्रा ने प्रेस वार्ता में कहा कि गिरफ्तार अभियुक्तों पर पहले भी कई केस चल रहे हैं।
रिपोर्ट: ऋषिकेश
लेखक: आदित्य झा