सिवनी/मध्य प्रदेश: जिले में शिक्षा की व्यवस्था के साथ साथ बच्चों के लिए सुरक्षा भी जरूरी है। सिवनी के माध्यमिक शाला बिजोरी स्कूल में बच्चों पर खतरा मंडरा रहा है। स्कूल के ग्राउंड में लगा ट्रांसफॉर्मर बच्चों के लिए किसी खतरे से कम नहीं है।
माध्यमिक शाला बिजोरी के प्रधान पाठक गौरीशंकर डेहरिया और ग्रामीणों के मुताबिक, स्कूल में कोई बाउंड्री वाल नहीं है। उनका कहना है कि बाउंड्री वॉल का पैसा कई बार आकर वापस चला गया, इसमें पंचायत कोई ध्यान नहीं दे रही है।
वहीं, स्कूल के सामने तालाब है, जिसमें काफी मात्रा में पानी भरा हुआ है। तालाब के पास छोटे-छोटे बच्चे खेलते कूदते रहते हैं, कोई भी घटना हो सकती है। दूसरी तरफ बिजली विभाग की लापरवाही सामने आई है कि स्कूल के ग्राउंड में ट्रांसफॉर्म लगा हुआ है, जो पूरी तरह से खुला हुआ है। बारिश के कारण कभी भी करंट आ सकता है। कोई भी बच्चा इस घटना का शिकार हो सकता है।
प्रधान पाठक ने बताया, हमने कई बार लिखित आवेदन किया लेकिन शासन-प्रशासन कोई ध्यान नहीं दे रहा है। अगर कोई घटना किसी बच्चे के साथ हो जाती है तो कौन जिम्मेदार होगा?
रिपोर्ट: शुभम गोल्हानी
लेखक: रोहन मिश्रा