मोबाइल की दुनिया में सबसे पुरानी कंपनियों में से एक NOKIA ने मार्केट में अलग ही पहचान बनाई थी। लेकिन बदलते वक्त के साथ धीरे-धीरे इसका क्रेज खत्म होता गया। अब फिर से NOKIA बड़े बदलाव के साथ वापस आ रही है। सबसे पहले इसकी शुरूआत NOKIA ने अपना 60 साल पुराना लोगो बदलकर किया।
बिजनेस टेक्नोलॉजी पर होगी फोकस
नए नोकिया लोगो में पांच अलग-अलग आकार शामिल हैं। जिससे “नोकिया” शब्द बना है। पहले कंपनी के लोगो में सिर्फ नीले बोल्ड और जेनरिक शब्द ही होते थे। लेकिन अब यूजर्स लोगो में कलर कॉम्बिनेशन नोकिया न्यू LOGO देख सकते हैं। जिससे पता चलता है कि कंपनी का नया फोकस अब बिजनेस टेक्नोलॉजी मार्केट पर होगा।
कम दाम में ला रही बेहतरीन फोन
कंपनी ने खुद इस बात को माना कि लोगों को कम दाम में बेहतरीन फोन ही पसंद आता है इसी को देखते हुए तीन नए फोन NOKIA C22, NOKIA C32 और Nokia G22 लॉन्च किए गए हैं।
क्या है नए मोबाइल की खासियत
NOKIA C22 को लेकर कंपनी ने दावा किया है कि यह फोन स्ट्रॉन्ग बिल्ड क्वालिटी के साथ आता है। इस फोन में 2.5D डिस्पले ग्लास लगा है। इस फोन का कैमरा 13MP के साथ पेश किया गया है। वहीं NOKIA C32 का प्राइमरी कैमरा 50MP है। कंपनी अपने दावे में कहती है कि सी सीरिज में यूजर्स को प्रीमियम फील मिलता है। इसके अलावा Nokia G22 को कुछ इस तरह से डिजाइन किया गया है कि खराब होने पर यूजर्स इसे खुद घर पर ही रिपेयर कर सकते हैं। इसके सभी पार्ट्स कम दामों में उपलब्ध है। अच्छी बैटरी बैकअप के साथ ये तीनो फोन की अपनी अलग-अलग खासियत है।
पिछले साल 21% की हुई थी ग्रोथ
नोकिया के CEO पेक्का लुंडमार्क ने बताया कि हमारी कंपनी को बीते साल बिजनेस में 21 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी देखने को मिली थी।, जो वर्तमान में हमारी सेल्स का लगभग 8% है, या 2 बिलियन यूरो (2.11 बिलियन डॉलर) है। उन्होंने कहा कि हम इसे जल्द से जल्द डबल डिजिट में लेकर जाना चाहते हैं।