अब 50 जिलों का हुआ राजस्थान, सीएम गहलोत ने किया नए जिलों का उद्घाटन 

Published
Now Rajasthan has 50 districts, CM Gehlot inaugurated new districts
Now Rajasthan has 50 districts, CM Gehlot inaugurated new districts

जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज राजस्थान के नए 19 जिलों और 3 संभागों का उद्घाटन (Rajasthan 50 District) किया है. इसको लेकर नए जिला मुख्यालय पर उद्घाटन समारोह आयोजित हुआ. सीएम गहलोत ने बिड़ला सभागार में आयोजित समारोह में शिरकत की और हवन-पूजा के जरिए नए जिलों की विधिवत स्थापना की. इस कार्यक्रम में विभिन्न धर्मों के धर्मगुरुओं को भी आमंत्रित किया गया। 

वहीं मुख्यमंत्री गहलोत अन्य जिलों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़े. बता दें कि सीएम ने नए जिलों और संभाग के नोटिफिकेशन पहले ही जारी कर दिए थे. इसी के साथ अब राजस्थान में 50 जिले हो गए हैं. वहीं जिलों की संख्या के लिहाज से राजस्थान देश का तीसरा सबसे बड़ा राज्य बन गया है.