ज्ञानवापी में ASI के सर्वे पर बोले ओवैसी-‘हमें डर है कि कहीं 6 दिसंबर जैसा बाबरी मस्जिद कांड न हो जाए’

Published

नई दिल्ली/डेस्क: वाराणसी के ज्ञानवापी परिसर में ASI यानी भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण का सर्वे जारी है। मुस्लिम पक्ष की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने सर्वे पर रोक लगाने से इनकार कर दिया था। जिसके बाद सर्वे शुक्रवार को शुरू हुआ था। इसी बीच इस सर्वे पर AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी का तीखा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा है कि ASI की रिपोर्ट आएगी तो हमें डर है कि कहीं 23 दिसंबर या 6 दिसंबर जैसी घटनाएं न हो जाए। हम नहीं चाहते कि बाबरी मस्जिद जैसे मामले और खुल जाएं।

दरअसल, न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में ओवैसी ने कहा कि ASI की रिपोर्ट आएगी तो बीजेपी एक नैरेटिव सेट करने का काम करेगी। हमें डर है कि कहीं 23 दिसंबर या 6 दिसंबर जैसी घटनाएं न हो जाएं। हम नहीं चाहते कि बाबरी मस्जिद जैसे मामले और खुल जाएं।


ओवैसी यहीं नहीं रुके, उन्होंने आगे कहा कि सर्वे के बाद क्या होगा? क्या सर्वे के बाद मस्जिद का रिलीजियस करेक्टर रहेगा या चेंज होगा? क्या नमाज़ बंद होगी? उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ के बयान पर ओवैसी ने कहा, तकलीफ है कि मुख्यमंत्री आदेश आने के पहले ही तरफदारी कर रहे हैं।