जयपुर। पदम श्री अवार्ड से सम्मानित और राजस्थान की लोकप्रिय लोक नृत्य कलाकार गुलाबो सपेरा रविवार को जयपुर के निम्स यूनिवर्सिटी पहुंची. जहां न्यूज़ इंडिया की एमडी दीक्षा शर्मा ने उन्हें शॉल ओढ़ाकर उनका स्वागत और सम्मान किया. गुलाबो सपेरा अपने परिवार के साथ निम्स यूनिवर्सिटी पहुंची. इसके बाद यूनिवर्सिटी के बच्चों के लिए आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम का हिस्सा बनी.
कार्यक्रम में गुलाबो और उनकी टीम ने राजस्थान के लोक नृत्य गीत पर शानदार प्रस्तुति दी. वहीं छात्रों ने इस कार्यक्रम में जमकर लुत्फ उठाया. राजस्थानी गीत, राजस्थानी संस्कृति और लोक नृत्य को देखकर स्टूडेंट ने गर्व महसूस किया. आपको बता दें गुलाबो सपेरा राजस्थानी लोक नृत्य गीत को लेकर 165 से अधिक देशों में जा चुकी हैं.
बता दें कि गुलाबो पदम श्री अवार्ड सहित कई देश-विदेश के प्रतिष्ठित खिताबो से सम्मानित हैं. वह स्थानीय नृत्य को विश्व स्तर तक लेकर गईं. गुलाबो ने आज विश्व स्तर पर राजस्थान के लोक नृत्य की पहचान बनाई है. इस कार्यक्रम में गुलाबो सपेरा के साथ उनकी टीम ने भी एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी.