इस्लामाबादः आतंकवाद का नाम लेते ही हमारे आँखों के सामने पाकिस्तान की छवि घुमने लगती है। आतंकवाद को पनाह देने वाला पाकिस्तान आज खुद बुरी तरह आतंकवाद से घिर चुका है और आए दिन उसे आतंकियों का दंश झेलना पड़ता है। ऐसे ही गुरूवार को एक दिल दहला देने वाली ख़बर सामने आई।
पेशावर से क्वेटा जा रही जाफर एक्सप्रेस में जोरदार धमाका हुआ जिसकी चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गई। ये घटना तब हुई जब ट्रेन चिचावतनी रेलवे स्टेशन से गुजर रही थी। ब्लास्ट में कई यात्री घायल भी हो गए।
एक महीने में दुसरी घटना
पिछले ही महीने जाफर एक्सप्रेस में ऐसा ही बम धमाका हुआ था, इससे ट्रेन के दो डब्बे पटरी से उतर गए थे। वहीं घटना में कई लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे। हालांकि फिलहाल में हुए धमाके की वजह अभी तक पता नहीं चल सकी है।
पेशावर के मस्जिद में हुआ था धमाका
पिछले महीने जनवरी में पाक को दहला देने वाला ऐसा ही एक धमाका हुआ था। इस सुसाईड बम अटैक में 100 से अधिक लोगों के मौत की ख़बर सामने आई थी वहीं सैकड़ों लोग घायल हो गए थे। तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान ने इस हमले से किनारा कर लिया था लेकिन पाकिस्तानी जांच एजेंसियों में खुलासा हुआ कि इस हमले के पीछे टीटीपी का ही हाथ था।