पलवल पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, 50 लाख रुपये की शराब बरामद

Published

पलवल/हरियाणा: डिटेक्टिव स्टाफ पलवल की टीम ने पंजाब से मुंबई की तरफ ले जाई जा रही शराब की 800 पेटियों से भरे ट्रक व उसके चालक को पकड़ लिया है। पकड़ी गई शराब की कीमत 50 लाख रुपए के करीब बताई जा रही है। चालक को पुलिस पूछताछ के लिए कोर्ट से रिमांड पर लेगी ताकि शराब तस्करी में शामिल अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया जा सके।

डीएसपी ने बताया कि, डिटेक्टिव स्टाफ पलवल की टीम को यह तीसरी बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। इससे पहले डिटेक्टिव स्टाफ ने 1050 अंग्रेजी शराब की पेटियों एवं 700 अंग्रेजी शराब की पेटियों को पकडने में कामयाबी हासिल की है।

डिटेक्टिव स्टाफ इंचार्ज हनिस खान की टीम जिसमे हेड कांस्टेबल मुबारिक एवं समीम शामिल है,थाना हथीन क्षेत्र अंतर्गत केएमपी पर गस्त पर थे तभी उन्हें मुखबिर द्वारा सूचना मिली की एक ट्रक जिसका नं RJ14 GH 9686 में भारी मात्रा में पंजाब से अवैध शराब भरकर आ रही है जो केएमपी के रास्ते महाराष्ट्र, मुंबई की तरफ जाएगी।

भारी मात्रा में शराब बरामद

मुखबिर की सूचना पर  KMP पुल के ऊपर नाकाबंदी की गयी थोड़ी देर बाद एक ट्रक आता दिखाई दिया जिसको रोककर तलाशी ली गयी तो उसमे  POP कट्टो के बीच छुपा कर रखी भारी मात्रा में शराब मिली। ट्रक चालक से जब उस शराब संबंधी लाइसेंस व परमिट मांगा गया तो पेश ना कर सका। ट्रक की तलाशी लेने पर 360 पेटी बोतल ऑफिसर चॉइस, 290 पेटी बोतल मैक डौल्स नं 1 व 150 पेटी मार्का रॉयल स्टैग पायी गयी। इसके अलावा 200 POP कट्टे मिले।

आरोपी को कोर्ट में किया गया पेश

उन्होंने बताया कि, ट्रक चालक ने पूछताछ में अपना नाम शाहरुख पुत्र नसरुद्दीन निवासी कोटला थाना एवं जिला नूह बताया। आरोपी चालक के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है और कोर्ट में पेश कर उसे संबंधित नेटवर्क का पता लगाने के लिए रिमांड पर लिया जायेगा ताकि अवैध नशा तस्करी गैंग का खुलासा हो सके।

रिपोर्ट- गुरुदत्त गर्ग

पलवल, हरियाणा