विपक्षी टीमों में मची खलबली! लंबे समय के बाद टीम इंडिया में शामिल हुआ ये खतरनाक खिलाड़ी

Published
Image Source: Twitter/Jaspritbumrah93

भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों वेस्टइंडीज के दौरे पर है जहां फिलहाल दोनों टीमों के बीच वनडे सीरीज खेली जा रही है सीरीज का आखिरी और निर्णायक मैच आज खेला जाएगा। जो भी टीम इस मैच को जीतेगी वह इस सीरीज को अपने नाम कर लेगी। इस सीरीज के बाद भारत को आयरलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है।

इसके लिए टीम का ऐलान भी हो चुका है। इस सीरीज के लिए भारतीय टीम में लंबे समय के बाद ऐसे खतरनाक खिलाड़ी की वापसी हुई है जिससे विपक्षी टीम में खलबली मच गई है।

बुमराह की हुई वापसी

भारत और आयरलैंड के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज 18 से 23 अगस्त तक खेली जाएगी। इस सीरीज के लिए बीसीसीआई ने टीम में खतरनाक गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को शामिल किया है। लंबे समय के बाद बुमराह की टीम में वापसी हुई है। जसप्रीत बुमराह ने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच सितंबर 2022 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था। पीठ की चोट के चलते बुमराह को काफी समय तक टीम से बाहर रहना पड़ा लेकिन अब बुमराह पूरी तरह से फिट होकर टीम में वापस लौट चुके हैं जिससे विपक्षी टीम की टेंशन बढ़ गई है।

एशिया कप के लिए तैयार होंगे बुमराह

साल 2023 मार्च में उनकी बैक सर्जरी हुई। इंजरी के चलते बुमराह टी20 विश्व कप, आईपीएल और टेस्ट चैंपियनशिप भी नहीं खेल पाए थे। इन सभी टूर्नामेंटों में टीम को बुमराह की काफी कमी खली लेकिन अब बुमराह पूरी तरह से फिट हो गए है और मैदान पर वापसी करने को तैयार है। बुमराह और टीम इंडिया के लिए आयरलैंड के साथ होने वाली सीरीज काफी अहम है।

इसके बाद भारत को एशिया कप खेलना है, तो रिकवरी के बाद खुद को और ज्यादा निखारने का ये बुमराह के लिए शानदार मौका है। पिछले साल बड़े टूर्नामेंटों के दौरान भारतीय टीम को बुमराह की काफी कमी खली थी लेकिन इस बार बुमराह चाहेंगे कि वो अपनी टीम को हर टूर्नामेंट में जीत दिलाए।

रिपोर्ट- विशाल राणा