Paris Paralympics 2024: पेरिस पैरालंपिक के छठे दिन भारत ने रचा इतिहास, 5 मेडल किए अपने नाम, अब तक भारत की झोली में 20 मेडल

Published

Paris Paralympics 2024: पेरिस पैरालंपिक 2024 में भारत लगातार अपना जलवा बिखेर रहा है। भारत ने अब तक पेरिस पैरालंपिक में 20 मेडल अपने नाम कर लिए हैं। जिनमें 3 गोल्ड, 7 सिल्वर और 10 ब्रॉन्ज शामिल हैं। पैरालंपिक खेलों के इतिहास में यह पहली बार है जब भारत ने 20 पदक जीते हैं।

बता दें, भारत ने पेरिस पैरालंपिक के छठे दिन यानी 3 सिंतबर को शानदार प्रदर्शन करते हुए इतिहास रचा है। पेरिस पैरालंपिक में 3 सितंबर (मंगलवार) रात पैरा एथलीटों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पांच पदक जीते हैं। ये मेडल भारत की झोली में दीप्ति जीवनजी, शरद कुमार, मरियप्पन थंगावेलु, अजीत सिंह और सुंदर गुर्जर ने डाले हैं।

पेरिस पैरालंपिक 2024 में अब तक भारत ने जीते 20 मेडल

क्रमांकखिलाड़ीखेलपदकस्पर्धा
1अवनि लेखराशूटिंगगोल्डवूमेन्स 10 मीटर एयर राइफल (SH1)
2मोना अग्रवालशूटिंगब्रॉन्जवूमेन्स 10 मीटर एयर राइफल (SH1)
3प्रीति पालएथलेटिक्सब्रॉन्जवूमेन्स 100 मीटर रेस (T35)
4मनीष नरवालशूटिंगसिल्वरमेन्स 10 मीटर एयर पिस्टल (SH1)
5रुबीना फ्रांसिसशूटिंगब्रॉन्जवूमेन्स 10 मीटर एयर पिस्टल (SH1)
6प्रीति पालएथलेटिक्सब्रॉन्जवूमेन्स 200 मीटर रेस (T35)
7निषाद कुमारएथलेटिक्ससिल्वरमेन्स हाई जंप (T47)
8योगेश कथुनियाएथलेटिक्ससिल्वरमेन्स डिस्कस थ्रो (F56)
9नितेश कुमारबैडमिंटनगोल्डमेन्स सिंगल्स (SL3)
10मनीषा रामदासबैडमिंटनब्रॉन्जवूमेन्स सिंगल्स (SU5)
11थुलासिमथी मुरुगेसनबैडमिंटनसिल्वरवूमेन्स सिंगल्स (SU5)
12सुहास एल यथिराजबैडमिंटनसिल्वरमेन्स सिंगल्स (SL4)
13शीतल देवी-राकेश कुमारतीरंदाजीब्रॉन्जमिक्स्ड कंपाउंड ओपन
14सुमित अंतिलएथलेटिक्सगोल्डमेन्स जैवलिन थ्रो (F64)
15नित्या श्री सिवनबैडमिंटनब्रॉन्जवूमेन्स सिंगल्स (SH6)
16दीप्ति जीवनजीएथलेटिक्सब्रॉन्जवूमेन्स 400 मीटर (T20)
17मरियप्पन थंगावेलुएथलेटिक्सब्रॉन्जमेन्स ऊंची कूद (T63)
18शरद कुमारएथलेटिक्ससिल्वरमेन्स ऊंची कूद (T63)
19अजीत सिंहएथलेटिक्ससिल्वरमेन्स भाला फेंक (F46)
20सुंदर सिंह गुर्जरएथलेटिक्सब्रॉन्जमेन्स भाला फेंक (F46)