तेज बारिश और जलभराव के चलते लोगों की दिनचर्या हुई प्रभावित

Published

फरीदाबाद/हरियाणा: पिछले काफी दिनों से उमस भरी गर्मी की मार झेल रहे फरीदाबाद वासियों के लिए आज सुबह तड़के हुई तेज बारिश से जहां तापमान में गिरावट आई और लोगों ने राहत महसूस की।

वहीं शहर के तमाम इलाकों में जलभराव ने लोगों की मुसीबतें बढ़ा दी और बिजली आपूर्ति भी ठप हो गई। खासकर बल्लभगढ़ की कॉलोनियों के निचले हिस्सों में पानी भर गया और जहां बच्चे स्कूल नहीं जा पाए।

लोगों की दिनचर्या हुई ठप

वहीं ड्यूटी पर जाने वाले लोग भी घर बैठने को मजबूर हो गए यहां तक कि मंदिर में पूजा के लिए  भी लोग मंदिरों में नहीं पहुंच पाए। तेज बारिश के चलते शहर के पार्क भी लबालब पानी से भर गए और लोग मॉर्निंग वॉक भी नहीं कर पाए और ना ही ओपन जिम में एक्सरसाइज कर पाए।

लोगों का कहना था कि बारिश राहत तो जरूर लेकर आई है लेकिन जलभराव ने उनकी दिनचर्या प्रभावित कर दी है।

गलियों में भरा बारिश का पानी

महिलाओं और पुरुषों ने बताया कि बल्लभगढ़ की मुख्य सड़कें ऊंची हैं जबकि कॉलोनियों की गलियां नीची है जिसके चलते यहां जलभराव की समस्या ने उनकी दिनचर्या प्रभावित कर दी है। प्रशासन द्वारा जल निकासी के पुख्ता प्रबंध नहीं किए जाने पर लोग नाराज नजर आए।

लोगों का कहना है कि, प्रशासन की तरफ से शहर के जो नाले है उनकी सफाई नहीं कराई गई जिसके चलते जगह-जगह जलभराव की समस्या उत्पन्न हो गई है।

रिपोर्ट- मनोज सूर्यवंशी

फरीदाबाद, हरियाणा