Paralympics 2024: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज पैरालंपिक खेलों में अब तक पदक जीतने वाले भारतीय खिलाड़ियों से टेलीफोन पर बातचीत की। इनमें मोना अग्रवाल, प्रीति पाल, मनीष नरवाल और रुबीना फ्रांसिस शामिल हैं। उन्होंने प्रत्येक विजेता को बधाई दी और कहा कि उन्होंने अपने प्रदर्शन से देश को गौरवान्वित किया है।
उन्होंने अवनि लेखरा को खेलों में उनके अन्य प्रयासों में भी सफलता की कामना की। बता दें कि पैरालंपिक में एक खेल कार्यक्रम में भाग लेने के कारण उनकी पीएम मोदी से फोन पर बात नहीं हो सकी।
पेरिस पैरालंपिक 2024 में अभी तक भारत ने एक स्वर्ण, एक रजत और तीन कांस्य पदक सहित कुल पांच पदक जीते हैं। इनमें से सबसे ज्यादा अवनि लेखरा ने जीते हैं।