PM Modi on Singapore Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ब्रुनेई से सिंगापुर के लिए हुए रवाना, दोनों देशों के बीच वैश्विक मुद्दों पर होगी चर्चा

Published

PM Modi on Singapore Visit: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन दिवसीय ब्रुनेई और सिंगापुर की यात्रा पर हैं। पीएम मोदी ब्रुनेई यात्रा के बाद सिंगापुर के लिए रवाना हो गए हैं। बता दें, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन दिवसीय यात्रा के दूसरे चरण में ब्रुनेई दौरे के बाद सिंगापुर के लिए रवाना हो गए हैं। पीएम मोदी 4 और 5 सितंबर को सिंगापुर की यात्रा पर रहेंगे। प्रधानमंत्री लॉरेंस वोंग के निमंत्रण पर पीएम मोदी सिंगापुर की यात्रा पर जा रहे हैं। इस बीच दोनों देशों के नेता भारत-सिंगापुर रणनीतिक साझेदारी की प्रगति की समीक्षा करेंगे। साथ ही आपसी हित के क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर चर्चा करेंगे।