पुलिस ने ऑनलाइन ठगी गैंग का किया पर्दाफाश

Published
Online Fraud
Online Fraud

भरतपुर/राजस्थान: शेखपुर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी. पुलिस ने वीडियो कॉलिंग कर फर्जी तरीके से अश्लील वीडियो बनाकर ऑनलाइन ठगी करने वाली गैंग का पर्दाफाश किया. इस कार्रवाई में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. थानाधिकारी ने जानकारी दी कि ऑनलाइन ठगी गैंग का मुख्य सरगना मनीष खान व उसका एक सहयोगी गिरफ्तार किया गया.

पुलिस ने सूचना के आधार पर की गिरफ्तारी

आरोपी बैंक में ऑनलाइन ठगी कर करोड़ों रुपये का लेनदेन कर चुके हैं. पुलिस ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि टेल्को वर्कशॉप के पास 4-5 बदमाश लोगों से धोखाधड़ी कर ठगी का काम करते हैं. लोगों के ठगे गये रुपयों को कमीशन के आधार पर एटीएम, क्यूआर कोड, ईमित्र आदि से बड़ी मात्रा में रुपये निकालने का काम करते हैं.

अंधेरे का फायदा उठाकर भागे कुछ आरोपी

सूचना पर पुलिस जब नवीनगर बांध के पास पहुंची तो अचानक पुलिस को देखकर आरोपी इधर उधर भागने लगे जिनका पीछा कर पकड़ने का प्रयास किया गया. दो बदमाशों को मौके पर दबोच लिया गया लेकिन 2-3 लड़के अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे. पकड़े गये बदमाशों से उनका नाम पता पूछा तो एक ने अपना नाम मनीष खान और दूसरे ने अपना नाम शहरुन बताया.

आरोपियों से पूछताछ जारी

मौके पर पुलिस को कई मोटर साईकिल मिले जिनके बारे में पूछताछ जारी है. इसके अलावा मौके से 19100 रुपये, एक डेबिट कार्ड और एक पासबुक मिला. आरोपियों ने पूछताछ में सभी आरोपों को स्वीकारा है.

लेखक: आदित्य झा