बर्खास्त मंत्री राजेन्द्र गुढा के घर पहुंची पुलिस, पोक्सो एक्ट के तहत दर्ज मामले की कर रही जांच 

Published
Minister Rajendra Gudha was thrown out of the assembly. Rajendra Gudha News
Minister Rajendra Gudha was thrown out of the assembly. Rajendra Gudha News

जयपुर। राजस्थान विधानसभा में बर्खास्त किए गए मंत्री राजेंद्र गुढ़ा के सरकारी आवास पर जोधपुर पुलिस पहुंची है. दरअसल पुलिस जोधपुर ग्रामीण क्षेत्र के पीपाड़ थाने में मंत्री के खिलाफ पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. जिसकी जांच के लिए पुलिस गुढ़ा के आवास पर पहुंची. मामले की जांच के लिए आई ग्रामीण पुलिस ने गुढ़ा के जयपुर स्थित सरकारी आवास परिसर क्षेत्र पहुंची. 

आवास पर मौजूद नहीं थे गुढ़ा

जोधपुर में दर्ज पोक्सो एक्ट के तहत मामले की जांच करने आई पुलिस को मौके पर गुढ़ा नहीं मिले. बता दें कि इन दिनों गुढ़ा अपने सरकारी आवास पर नहीं है. मंत्री पर नाबालिग से दुष्कर्म का आरोप है, वहीं इस मामले में जोधपुर से आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले जांच में जुटी है. अभी तक मामले की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. 

(Also Read- लाल डायरी को लेकर बीजेपी ने कांग्रेस पर साधा निशाना, गुढ़ा ने लीक किए डायरी के तीन पन्ने)

2 जुलाई को दर्ज हुआ मामला

नाबालिग से दुष्कर्म को लेकर जोधपुर के पीपाड़ थाने में 2 जुलाई को मामला दर्ज हुआ था, जिसमें नाबालिग से दुष्कर्म करने और किडनैप करने का मामला शामिल है. इसी मामले की जांच के लिए जोधपुर पुलिस आज गुढ़ा के सरकारी आवास पर पहुंची थी. वहीं जानकारी में सामने आया कि नाबालिग को गुढ़ा के सरकारी आवास के परिसर में बने एक गार्ड रूम में रखा गया था. हालांकि यह मामला सीधे तौर पर गुढ़ा से जुड़ा हुआ नहीं माना जा रहा है. 

(Also Read- जोधपुर पुलिस ने चलाया विशेष अभियान, 158 अपराधी गिरफ्तार)