भभुआ। बस स्टैंड के पास एक रेस्टोरेंट में अपराधियों ने अमन श्रीवास्तव की हत्या कर दी थी. इस केस में पुलिस ने महज 24 घंटे के भीतर ही खुलासा करते हुए गोली मारने वाले अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है. कैमूर एसपी ललित मोहन शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मीडिया को जानकारी दी. बता दें कि पुलिस ने घटना में इस्तेमाल किए गए एक पिस्टल और मैगजीन सहित दो जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं.
बातचीत के दौरान चली गोली: आरोपी
पुलिस कस्टडी में पूछताछ के दौरान आरोपी ने कहा कि खेल- खेल में ही पिस्टल का ट्रिगर दब गया और गोली चल गई. आरोपी की पहचान सोनहन थाना क्षेत्र के यद्दुपर गांव के अतुल पटेल के रूप में हुई है. आरोपी ने कहा कि मृतक से उसकी कोई दुश्मनी नहीं थी. उसने कहा कि हम तीन दोस्त आपस में बैठकर बात कर रहे थे. बातचीत के दौरान ही गलती से गोली चल गई और अमन श्रीवास्तव की मौत हो गई.
पुलिस गहनता से कर रही जांच: एसपी ललित
एसपी ललित मोहन शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह भी बताया कि आरोपी के दावों पर पुलिस को भरोसा नहीं है. उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से मृतक के सिर में गोली लगी है, वह खेल खेल में नहीं लगी है. मोहन शर्मा ने कहा कि हर एक बिंदु पर पुलिस जांच कर रही है. उन्होंने कहा कि 24 घंटे में हत्याकांड का खुलासा करने पर भभुआ डीएसपी और थानाध्यक्ष को पुरस्कृत भी किया जाएगा.
(रिपोर्ट- आदित्य झा)
(Also Read- पुलिस ने चर्चित पूजा किन्नर हत्याकांड का किया खुलासा)