बांग्लादेश में सियासी उलटफेर… अंतरिम सरकार का गठन, नोबेल पुरस्कार विजेता मोहम्मद यूनुस ने ली शपथ

Published
Bangladesh Interim Government
Bangladesh Interim Government

Bangladesh Interim Government: बांग्लादेश में सियासी उलटफेर हो चुका है और शेख हसीना भी देश छोड़ चुकी है। जिसके बाद अब आज यानी गुरुवार को अंतरिम सरकार का गठन भी हो गया। बंगभवन (बांग्लादेश के राष्ट्रपति का आधिकारिक आवास) पर नोबेल पुरस्कार विजेता मोहम्मद यूनुस ने अंतरिम सरकार के चीफ के तौर पर शपथ ग्रहण किया है। राष्ट्रपति मोहम्मद शहाबुद्दीन ने अंतरिम सरकार के लिए मोहम्मद यूनुस को शपथ दिलवाई। यूनुस के साथ-साथ अंतरिम सरकार के 13 सदस्यों ने भी शपथ ग्रहण किया है।

कौन है मोहम्मद यूनुस

मोहम्मद यूनुस एक प्रमुख अर्थशास्त्री, सामाजिक कार्यकर्ता और बैंकर हैं, जिन्होंने बांग्लादेश में गरीबी घटाने के लिए महत्वपूर्ण काम किया है। उन्हें इस क्षेत्र में उनके योगदान के लिए नोबेल पुरस्कार प्राप्त हुआ। मोहम्मद यूनुस को ‘गरीबों का दोस्त’ और ‘गरीबों का बैंकर’ के रूप में जाना जाता है। 2006 में, उन्हें और उनके ग्रामीण बैंक को नोबेल शांति पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

यह भी पढ़ें: Paris Olympics 2024: “एक ऐसी उपलब्धि जिसे पीढ़ियां याद रखेंगी”… भारतीय हॉकी टीम की जीत पर बोले PM मोदी