जालोर महोत्सव पर डाक विभाग ने जारी किये चार पोस्ट कार्ड, जिले की ऐतिहासिक विरासत को मिली राष्ट्रीय पहचान

Published

जालोर भारतीय डाक विभाग द्वारा जालोर महोत्सव के शुभारंभ पर जालोर जिले की ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक विरासत को राष्ट्रीय पहचान दिलाने हेतु डाक विभाग द्वारा अलग-अलग थीम पर आधारित चार विशेष पोस्ट कार्ड जारी किये गये। बता दें कि जालोर महोत्सव के उद्घाटन समारोह पर अतिथियों द्वारा इनका विमोचन किया गया।


इस मौके पर डाक सेवा जोधपुर के सहायक निदेशक तरूण शर्मा ने बताया कि उक्त विशेष आवरण में जालोर की ऐतिहासिक धरोहर जालोर किला, तोपखाना, जालोर की हस्तकला भीनमाल की जूतियाँ व लेटा के खेसले शामिल है। उन्होने बताया कि जालोर महोत्सव प्रतिवर्ष आयोजित होने वाला राजस्थान का महत्वपूर्ण सांस्कृतिक महोत्सव है, ऐसे में इस वर्ष जिला कलेक्टर निशांत जैन की विशेष रूचि व आग्रह पर डाक विभाग द्वारा इस मौके पर जालोर की सांस्कृतिक विरासत को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने हेतु डाक विभाग द्वारा इन विशेष आवरणों को जारी किया गया।


गौरतलब है कि राजस्थान पर्यटन विभाग एवं जालोर प्रशासन के संयुक्त सहयोग से जालोर के इन विशेष आवरणों को जारी करने हेतु संचार मंत्रालय भारत सरकार ने भी अनुमति प्रदान की। डाक अधीक्षक विनय कुमार खत्री ने बताया कि यह आवरण तीन दिवसीय जालोर महोत्सव में स्टेडियम में लगी भारतीय डाक विभाग की स्टाल पर जनता को विक्रय हेतु उपलब्ध रहेंगे। इसके पश्चात इच्छुक व्यक्ति इन लिफाफों को डाकघर अथवा जिला प्रशासन जालोर के कांउटर से क्रय कर सकता है जालोर जिले के लिए आज का दिन ऐतिहासिक महत्व का है कि डाक विभाग में इस विशेष आवरण जारी होने के साथ ही जालोर की विरासत देशभर में पहचान बनेगी।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *