Rahul Gandhi Maharashtra Visit Today: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। सभी पार्टियों ने जीत के लिए अपनी-अपनी कमर कस ली है। वहीं आज कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी महाराष्ट्र दौरे पर रहेंगे। आज कांग्रेस नेता राहुल गांधी वांगी में दोपहर 1 बजे लोकसभा में विपक्ष के नेता रहे पूर्व मंत्री पतंगराव कदम की प्रतिमा का उद्घाटन करेंगे।
राहुल गांधी करेंगे जनसभा को संबोधित
इसके बाद वह सांगली में जाएंगे। सांगली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी दोपहर करीब 1:45 बजे एक जनसभा को संबोधित करेंगे। इस मौके पर महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले, विधानसभा में विपक्ष के नेता विजय वडेट्टीवार और कांग्रेस विधायक दल के नेता बाालसाहेब थोरात भी मौजूद रहेंगे।
इसी के साथ कांग्रेस नेता राहुल गांधी के आमंत्रण पर महाविकास अघाड़ी के सहयोगी एनसीपी (एसपी) प्रमुख शरद पवार और शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं।