40 की उम्र में भी दिखा वही पुराना अंदाज, इस खिलाड़ी ने ठोके 26 गेंदों पर 80 रन

Published
Image Source: Twitter@iamyusufpathan

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी यूसुफ पठान इन दिनों ज़िम्बाब्वे में खेले जा रहे जिम एफ्रो टी10 लीग में अपना धमाल मचा रहे है। लीग का पहला क्वालिफायर मुकाबला डरबन कलंदर्स और जोबर्ग बफेलोज के बीच खेला गया जिसमें यूसुफ पठान का कोहराम देखने को मिला।  

जोबर्ग बफेलोज की तरफ से धाकड़ बल्लेबाजी करते हुए यूसुफ पठान ने महज 26 गेंदों पर 80 रनों की पारी खेली। इस मैच में पठान का वही पुराना अंदाज देखने को मिला अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के दम पर यूसुफ ने टीम को शानदार जीत दिलाई।

26 गेंदों पर खेली 80 रन की पारी

मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए डरबन कलंदर्स ने 10 ओवर में 4 विकेट खोकर 140 रन बनाए थे जो काफी शानदार स्कोर था लेकिन विपक्षी टीम में जब यूसुफ पठान जैसा धाकड़ बल्लेबाज हो तो ये स्कोर भी कम पड़ जाता है। जोबर्ग बफेलोज की तरफ से नंबर चार पर बल्लेबाजी करने आए पठान ने 307.69 के स्ट्राइक रेट से 26 गेंदों पर नाबाद 80 रन जड़ दिए।

एक समय जोबर्ग बफेलोज को जीत के लिए 3 ओवर में 64 रनों की जरुरत थी तभी यूसुफ पठान ने विपक्षी गेंदबाजों की धुनाई शुरू की और महज 14 गेंदों पर 61 रन बना डाले। अपनी पारी के दौरान पठान ने 9 छक्के और 4 चौके लगाए। उनकी इस ताबड़तोड़ पारी की बदौलत जोबर्ग बफेलोज क्वालीफायर मैच में डरबन कलंदर्स को 6 विकेट से मात दी।

40 की उम्र में कमाल की पारी

40 की उम्र में यूसुफ की इस शानदार पारी की हर को तारीफ कर रहा है फैंस सोशल मीडिया पर लगातार उनको बधाई दे रहे है। उनकी इस शानदार पारी की बदौलत टीम को मिली जीत पर बाकी खिलाड़ियों में खुशी का माहौल बन गया हर को पठान को बधाई देने लगा। अब जिम एफ्रो टी10 लीग का फाइनल मुकाबला 29 जुलाई को खेला जाएगा।

रिपोर्ट- विशाल राणा