सीकर में पागल कुत्तों का आतंक, आधा दर्जन से अधिक लोग जख्मी, सीधा चेहरे पर करता है हमला 

Published
Terror of mad dogs in Sikar, more than half a dozen people injured, attacks directly on the face
Terror of mad dogs in Sikar, more than half a dozen people injured, attacks directly on the face

सीकर/ दांतारामगढ़। सीकर जिले में इन दिनों पागल कुत्तों का आतंक छाया हुआ है. लोग इस कदर डरे हुए हैं कि न घर से बाहर निकल रहे है ना ही बच्चे स्कूल जा रह हैं. बता दें पागल कुत्ता अब तक आधा दर्जन से अधिक लोगों का जख्मी कर चुका है. कुत्ते का स्वभाव ऐसा खूंखार है कि वह सीधा लोगों के चेहरे पर हमला करता है. जिले के खाटूश्यामजी नगर पालिका क्षेत्र सहित सीतारामपुरा, लामिया और आभावास गांव कुत्ता कई लोगों को घायल कर चुका है. 

कुत्ते के आतंक से भयभीत लोग 

जिले के कई क्षेत्रों में एक पागल कुत्ते ने आतंक मचाया हुआ है. आतंकित पागल कुत्ते ने अब तक आधा दर्जन से अधिक लोगों पर हमला कर दिया है. इसको लेकर स्थानीय लोगों का कहना है कि पागल कुत्ता सीधा चेहरे पर हमला करता है और दांतों से काट कर बुरी तरह जख्मी कर देता है.

पार्षद के बेटे को किया जख्मी

बता दें कि कुत्ते ने खाटूश्यामजी नगर पालिका वार्ड पार्षद राजवीर सिंह के डेढ़ वर्षीय पुत्र यादवेंद्र के चेहरे पर हमला कर बालों को नोच डाला, गुलाराम, हरदेवाराम, कौशल्या कंवर, मूलाराम नाम लोगों सहित कई अन्य लोगों को कुत्ते ने हमला कर जख्मी कर दिया है. पागल कुत्ते के हमले से गंभीर रूप से जख्मी हुए घायलों का जयपुर निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है. 

वहीं क्षेत्र में पागल कुत्ते के आतंक से हर कोई भी भयभीत नजर आ रहा है. लोगों का कहना है कि 22 जुलाई से पागल कुत्ता इलाके में आतंक फैला रहा है, लेकिन खाटूश्यामजी नगर पालिका प्रशासन द्वारा पागल कुत्ते को रेस्क्यू करने की कार्रवाई नहीं की जा रही है.

लोगों की प्रशासन से गुहार

बता दें कि सीतारामपुरा में हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं. यहां स्कूली बच्चे विद्याल जाने से कतराने लगे हैं. आधे से ज्यादा बच्चे पढ़ाई के लिए नहीं पहुंच रहे हैं. अभिभावक अपने बच्चों को स्कूल भेजने से कतरा रहे हैं. स्थानीय लोग नगर पालिका एवं प्रशासन से शीघ्र ही इस पागल कुत्ते का रेस्क्यू कर लोगों को भयमुक्त करने की गुहार लगा रहे हैं.

(Also Read- करनाल में महिला को ट्रक ने कुचला, सड़क पर बिखर गए शव के टुकड़े)