जोधपुर में देखने को मिला पानी के उफान का कहर, स्कूटी के साथ बह गया शख्स, वीडियो हुआ वायरल

Published
स्कूटी के साथ पानी में बहा शख्स

जोधपुर/राजस्थान: देश के कई हिस्सों में भारी बारिश का कहर देखने को मिल रहा है। कहीं बारिश के कारण किसी जान जा रही है तो कहीं पर किसी के माल पर खतरा मंडरा रहा है। ऐसा ही एक वीडियो जोधपुर से सामने आया, जोधपुर में जमकर बारिश हुई।

जिसके बाद थोड़ी ही देर की बारिश में पूरे शहर में पानी पानी हो गया। वहीं, शहर की सड़कों का नजारा ऐसा दिखा मानो उफनती नदी बह रही हो। इस पानी में एक बुजुर्ग अपनी स्कूटी के साथ बहता दिखा।

ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में बहता बुजुर्ग शख्स अपनी बेटी को लेकर जा रहा था और इस दौरान वह पानी की तेज धारा में फस गया। इतने में एक स्कूटी आकर उसे टक्कर मारती है और दोनों पानी में बहने लगते हैं।