बारां। शहर में अपराधियों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं. बदमाश दिनदहाड़े आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. घटनाओं की इसी कड़ी में बदमाशों ने सर्राफा व्यापारी को अपना शिकार बनाया. बता दें कि बदमाशों ने दिनदहाड़ें सर्राफा दुकान में घुसकर व्यापारी के साथ लाठी- डंडो से मारपीट की. इतना ही नहीं दुकान के सामान पर हाथ साफ कर बदमाश फरार हो गए.
बदमाशों में पुलिस का नहीं कोई भय
इस तरह की घटनाओं से जाहिर होता है कि अपराधियों को पुलिस का कोई भय नहीं रहा है. मंगलवार को हुई अपराधिक घटना से व्यापारी सहित क्षेत्र के लोगों में दहशत का माहौल फैल गया. घटना के बाद पूरे क्षेत्र के लोगों में हड़कंप मच गया.
सीसीटीवी में कैद हुई घटना
घटना शहर के बांडा जी की टेक स्थित एक सर्राफा दुकान की है, जहां 4- 5 बदमाश आए और दुकानदार के साथ लाठी-डंडों से मारपीट की. इसके बाद समान लेकर फरार हो गए. यह पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. वहीं घटना के बाद व्यापारी ने कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई.
इसको लेकर सर्राफा व्यापारी हेमंत सोनी ने बताया कि वह दुकान पर बैठा हुआ था, तभी अचानक चार-पांच व्यक्ति आए, उसके साथ मारपीट की और काउंटर तोड़ दिया. इसके बाद वे सामान लेकर फरार हो गए. व्यापारी ने घटना से जुड़े 3 नामजद सहित 5 आरोपियों के खिलाफ कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है. वहीं कोतवाली एएसआई महावीर सिंह ने बताया कि व्यापारी के साथ हुई घटना को लेकर टीम जांच में जुट गई है.