राजस्थान में बजरी माफियाओं के हौसले किस कदर बढ़ चुके हैं, इसका अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि वहां माफिया सीधे पुलिस पर फायरिंग करने से भी नहीं डरते हैं। जी हां, बता दें कि भरतपुर पर नाकाबंदी के दौरान बजरी माफियाओं ने पुलिस पर अंधाधुंध फायरिंग की है, जिसमें थानाधिकारी घायल हुए हैं।
घटना में थानाधिकारी हुए घायल
दरअसल, ये घटना रूपवास कस्बे के जगनेर रोड की है जहां अवैध चम्बल परिवहन करने वालों ने पुलिस पर पथराव एवं फायरिंग कर है। बता दें कि माफियाओं ने करीब 8 से 10 फायर की, जिसमें थानाधिकारी भोजाराम घायल हो गए। घायल अवस्था मे थानाधिकारी को इलाज के लिए ले जाया गया। वहीं माफिया इस घटना के बाद ट्रैक्टर ट्रॉलियों को सड़क पर फैलाकर मौके से भाग जाने में सफल हो गए।
पुलिस कर रही है मामले की जांच
गौरतलब है कि घटना की सूचना मिलने पर पुलिस के उच्चाधिकारी मौके पर पहुंच गए। पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर जानकारी जुटा रही है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार थानाधिकारी गश्त पर थे। इस दौरान जगनेर रोड़ पर अवैध चम्बल बजरी से भरे हुए ट्रैक्टर ट्रॉली आते हुए दिखाई दिए। पुलिस जैसे है मुश्तैद होती उससे पहले ही अवैध चम्बल बजरी परिवहन करने वालों ने पुलिस को देखकर पथराव एवं फायरिंग शुरू कर दी। घटना के बाद सूचना मिलने पर एडिशनल एसपी एडीएफ राजेन्द्र वर्मा,एडीशनल अनिल मीणा,सीओ उच्चैन अजय शर्मा,सीओ बयाना दिनेश यादव,थानाधिकारी उच्चैन पंजाब सिंह,थानाधिकारी सेवर अरुण मय जाप्ता रूपवास पहुंचे। फिलहाल पुलिस द्वारा घटना की जांच की जा रही है।