Mathura News: मथुरा की शाही ईदगाह मस्जिद के बाहर रविवार (1 सितंबर) को सुरक्षा बलों को उस समय हाई अलर्ट पर जाना पड़ा, जब एक युवक ने मस्जिद को बम से उड़ाने की धमकी दे डाली। पुलिस से मिली सूचना के अनुसार, पुष्पेंद्र नाम के आरोपी युवक ने धमकी देने के बाद कार में बैठकर खुद पर पेट्रोल डाल लिया। जिसके बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया।
क्या है पूरा मामला?
आरोपी पुष्पेंद्र मथुरा के थाना जमुनापार क्षेत्र के मीरा विहार कॉलोनी का रहने वाला है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि युवक मानसिक रूप से अस्वस्थ है और उसके बेटों की मृत्यु के बाद से वह मानसिक तनाव में था। घटना के समय भी उसने बार-बार मस्जिद को नष्ट करने की बात दोहराई। पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस का मानना है कि आरोपी की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है और उसके परिवार के लोग भी थाने में मौजूद हैं। वहीं, मथुरा के एसपी सिटी ने पुष्टि की है कि युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।