ऑक्सीजन सिलेंडर फटने से तीन मजदूरों की मौत, परिजनों ने किया हंगामा

Published
Cylinder Burst
Cylinder Burst

बलौदाबाजार/छत्तीसगढ़: अल्ट्राटेक सीमेंट संयंत्र में ऑक्सीजन सिलेंडर फटने से तीन मजदूरों की मौत हो गई है। घटना से गुस्साए मजदूरों और ग्रामीणों ने काम बंद कर दिया, जिसके बाद मजदूरों ने गेट जाम कर दिया।

काफी हंगामे और प्रबंधन के साथ अनेक दौर की बातचीत के बाद आखिरकार रात 2 बजे परिजनों और प्रबंधन के बीच समझौता हुआ, जिसमें हर मृत मजदूर के उत्तराधिकारी को 35 लाख रुपये, रेगुलर सप्लाई नौकरी दी जाएगी। जनप्रतिनिधियों, परिजनों, ठेकेदार, कंपनी प्रबंधन के बीच लिखित समझौता हुआ। रात दो बजे मृतकों के परिजनों को नगद पांच लाख रुपये दिया गया, तब जाकर हंगामा शांत हुआ। 

हादसे के वक्त मौके पर मौजूद मजदूरों ने बताया कि तीनों मृतकों की बॉडी 35 से 40 फीट ऊपर उछल गई थी। अल्ट्राटेक सीमेंट संयंत्र में हुआ हादसा कहीं न कहीं सुरक्षा में बड़ी चुक है। कुछ दिन पहले भी इसी कंपनी के ग्राम कुकुरडीह में नवनिर्माणधीन सीमेंट संयंत्र में कार्य के दौरान एक मजदूर की मौत हो गई थी, जिसकी जांच रिपोर्ट अभी तक सामने नहीं आई है। अल्ट्राटेक सीमेंट संयंत्र में हुए हादसे में कंपनी प्रबंधन ने अपना पल्ला झाड़ने का प्रयास किया, और समझौता ठेकेदार और परिजनों के बीच करवाया।

जिससे मृत मजदूरों के परिजनों को कंपनी में स्थाई नौकरी न देकर ठेकेदार के अंदर ही नौकरी देने की बात और 35 लाख रूपये मुआवजा राशि देने का लिखित में समझौता हुआ। संयंत्रों में हो रहे हादसो में अक्सर प्रबंधन पल्ला झाड़ते हुए नजर आता है, मीडिया के सामने घटना की वस्तुस्थिति बताने से इंकार करता है, हंगामे के बीच मजदूरों का साथ देने जनप्रतिनिधि भी सामने आए।

लेखक: रोहन