नई दिल्ली/डेस्क: एशिया कप 2023 का आगाज 30 अगस्त से होने जा रहा है इस बार एशिया कप पाकिस्तान और श्रीलंका की मेजबानी में होगा। इस टूर्नामेंट में कुल 6 टीमें हिस्सा लेंगी और इन टीमों के बीच कुल 13 मैच खेले जाएंगे।
इस बार एशिया कप वनडे फॉर्मेट में खेला जाएगा। पहला मैच पाकिस्तान और नेपाल के बीच खेला जाएगा। एशिया कप 2023 के शुरुआती कुछ मैच पाकिस्तान में खेले जाएंगे उसके बाद बाकी मैच श्रीलंका में होंगे।
वहीं क्रिकेट इतिहास का सबसे बड़ा मैच भारत और पाकिस्तान के बीच 2 सितंबर को होगा। हर क्रिकेट प्रेमी को इस मैच का बेसब्री से इंतजार रहता है। वैसे एशिया कप के इतिहास में हमेशा भारतीय टीम का पलड़ा पाकिस्तान पर भारी रहा है।
एशिया कप में भारत का पलड़ा भारी
वनडे फॉर्मेट वाले एशिया कप में अभी तक भारत और पाकिस्तान के बीच 13 मैच खेले गए है जिनमे 7 में भारत ने जीत हासिल की है जबकि 5 में हार का सामना करना पड़ा है इसके अलावा एक मैच बेनतीजा रहा है।
एक बार फिर दोनों टीमें 2 सितंबर को एशिया कप में भिड़ने वाली है एक बार फिर से भारतीय टीम इस मैच को जीतकर एशिया कप में पाकिस्तान पर अपना दबदबा बनाना चाहेगी। एशिया कप का खिताब भी सबसे ज्यादा बार टीम इंडिया ने ही जाती है।
ओवरऑल वनडे क्रिकेट में पाक भारी
बात अगर ओवरऑल वनडे क्रिकेट की करे तो यहां पाकिस्तान टीम भारत पर भारी नजर आती है। अब तक दोनों टीमों के बीच 132 वनडे मैच खेले गए है जिसमें भारत को 55 में जीत और 73 में हार का सामना करना पड़ा है लेकिन पिछले कई सालों से वनडे, टी20 दोनों फॉर्मेट में भारत ने पाक को धूल चटाई है।
दोनों टीमों के बीच आखिरी वनडे मैच साल 2019 के विश्व कप के दौरान खेला गया था जिसको भारतीय टीम ने 89 रनों से जीत लिया था। अब भारत और पाक के बीच द्विपक्षीय नहीं खेली जाती है इसलिए दोनों टीमों की भिड़ंत बड़े टूर्नामेंट में देखने को मिलती है।
रिपोर्ट- विशाल राणा