मुरादाबाद/उत्तर प्रदेश: यूपी की मुरादाबाद ने 12 घटे से पहले ही 7 साल के बच्चे को बदमाशों के चुंगल से छुड़ा लिया। जिसके बाद मुरादाबाद पुलिस की चारो तरफ तारीफ हो रही है। 40 लाख की फिरौती मांगने वाले बदमाशों के साथ पुलिस ने कई राउंड फायरिंग की और बच्चे को सकुशल बरामद किया।
मामला मुरादाबाद के थाना मझोला इलाके के बुद्धि विहार के सेक्टर 9 का बताया जा रहा है। शाम 06:30 बजे वाइट रंग की वेगन आर कार सवार बदमाशों ने घर के पास ही साईकिल चला रहे 7 साल के वेदिक गुप्ता को कार में खींच लिया और फरार हो गए।
वेदिक गुप्ता के अपहरण के बाद दूसरों बच्चों ने वेदिक गुप्ता के परिजनों को इसकी जानकारी दी। जिसके बाद थाना मझोला पुलिस और डायल 112 पर कॉल कर वेदिक गुप्ता के परिजनों ने अपहरण की जानकारी देकर मदद की गुहार लगाई।
पुलिस को कॉल किया तो… धमकी
मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने घटना की जानकारी के आधार पर जांच शुरू की और आस-पास लगे सभी सीसीटीवी कैमरे के फुटेज देखकर गाड़ी की पहचान कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी।
थोड़ी देर बाद ही निजी मोबाईल नेटवर्क कंपनी में इंजीनियर का कार्य करने वाले वेदिक गुप्ता के पिता प्रदीप गुप्ता के मोबाईल फोन पर कॉल कर अपहरण करने वाले बदमाशों ने प्रदीप गुप्ता की उनके बेटे वेदिक गुप्ता से बात कराई और फिरौती के 40 लाख रुपए मांगे, साथ ही पुलिस को ख़बर देने पर बच्चे की हत्या करने की धमकी दी।
इस मामले में मीडिया ने भी निभाया अहम रोल
एसएसपी हेमराज मीणा के निर्देश पर सोशल मीडिया सेल के प्रभारी आरसी शर्मा को भी पत्रकारों से संवाद कर बच्चे की सकुशल बरामदगी होने तक सोशल मीडिया या न्यूज़ चैनल पर समाचार फ्लैश न कराने का मेसेज पास कराया गया। ताकि, अपहरणकर्ताओं को ये ही लगे की अभी इस मामले में पुलिस या मिडिया को जानकारी नहीं मिली है।
SI अनुज ने फिल्मी अंदाज में किया बदमाशों का पीछा
वहीं, दूसरी तरफ पुलिस पूरी रात बदमाशों की तलाश में लगी हुई थी, बिलारी थाना इलाक़े में रेलवे क्रासिंग के पास सुबह करीब 06 बजे सब इंस्पेक्टर अनुज को एक वाइट रंग की बिना नंबर प्लेट लगी वैगन आर कार नज़र आई, तो सब इंस्पेक्टर अनुज ने कार को रुकने का इशारा किया तो कार सवारों ने सब इंस्पेक्टर अनुज को टक्कर मार दी और कच्चे रास्ते पर भगाना शुरू कर दिया।
सब इंस्पेक्टर अनुज ने भी अपनी बाईक से कार का पीछा कर कंट्रोल रूम को सूचना देकर मदद मांगी और बदमाशों के पीछे-पीछे चलने लगे। बदमाशों की सही लोकेशन की सूचना मिलने पर कई थानों की पुलिस भी घेराबंदी करते हुए बदमाशों के पीछे पहुंच गई।
बच्चे को कार में छोड़कर भागे बदमाश
शनीवार की रात तेज बारिश ने बदमाशों का साथ नहीं दिया और उनकी कार कीचड़ में फंस गई। जिसके बाद बदमाशों ने कार से उतरकर पुलिस टीम पर फायरिंग करते हुए भागना शुरू कर दिया।
पुलिस ने पहले बिना जवाबी फायरिंग किए बदमाशों की छोड़ी गई कार की तलाशी ली, तो उसमें से अपहरण किया गया 7 साल का वेदिक गुप्ता पुलिस को डरा सहमा हुआ मिल गया। बच्चा सकुशल बरामद होने पर पुलिस ने चेन की सांस लेते हुए आला अधिकारियों को इसकी जानकारी दी और फरार होने का प्रयास कर रहे बदमाशों के पीछा किया।
बदमाशों से पूछताछ जारी
दोनो तरफ़ से हुई कई राउंड फायरिंग के बाद पैर में गोली लगने से घायल दोनो बदमाश अंकुश शर्मा और शाशांक मेहता को पुलिस ने पकड़ लिया और उन्हें इलाज के लिएं ज़िला अस्पताल भेजा, अपहरणकर्ताओं के कुछ साथी भागने में कामयाब हो गए। पकड़े गए बदमाशों से पुलिस की पूछताछ जारी है।