US Presidential Election : 37 राज्यों के नतीजों के बाद ट्रंप बहुमत से 40 सीट दूर, कमला हैरिस की भी हो रही वापसी

Published

नई दिल्ली। अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव (US Presidential Election) के लिए वोटिंग खत्म हो चुके हैं. मतदान खत्म होते ही चुनावों की गिनती शुरू हो गई और नतीजे आने शुरू हो गए हैं. देश में कुल 50 राज्यों अब तक 37 राज्यों के परिणाम आ चुके हैं। इन 37 राज्यों में 24 में डोनाल्ड ट्रम्प की पार्टी रिपब्लिकन पार्टी  और 13 में कमला हैरिस की पार्टी डेमोक्रेटिक पार्टी को जीत मिली है.

संसद के दोनों सदनों में रिपब्लिकन पार्टी को बढ़त

संसद के दोनों सदनों हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव (HOR) और सीनेट में भी डोनाल्ड ट्रम्प की रिपब्लिकन पार्टी को बढ़त मिली है. HOR में रिपब्लिकन पार्टी की 49 और डेमोक्रेटिक पार्टी की 28 सीटों पर जीत हुई है। इसके अलावा सीनेट में रिपब्लिकन पार्टी को 43 और डेमोक्रेटिक पार्टी 34 सीटों पर जीत हासिल हुई है.

US Presidential Election: 50 राज्यों में कुल 538 इलेक्टोरेल वोट्स

बता दें कि अमेरिका के 50 राज्यों में कुल 538 इलेक्टोरेल वोट्स यानी सीटों के लिए मंगलवार को भारतीय समय के मुताबिक शाम 4 बजे वोटिंग शुरू हुई जो बुधवार सुबह करीब 9:30 तक चली. राष्ट्रपति चुनाव के साथ-साथ अमेरिकी संसद के दोनों सदनों सीनेट और हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव के लिए भी चुनाव हुए हैं. इनमें भी शुरुआती रुझानों में रिपब्लिकन पार्टी  को बढ़त मिली हुई है.

ये भी पढ़ें : जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों की सख्त कार्रवाई जारी, बांदीपोरा में 2 और कुपवाड़ा में 1 आतंकी ढेर

ज्ञात हो कि इस चुनाव में अगर रिपब्लिकन पार्टी की जीत होती है तो ट्रम्प एक बार फिर से अमेरिका के राष्ट्रपति होंगे, वहीं, अगर डेमोक्रेटिक पार्टी जीतती है तो कमला हैरिस अमेरिका की पहली महिला राष्ट्रपति होंगी 

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *