देहरादून/उत्तराखंड: उत्तराखंड वासियों के लिए एक अच्छी खबर आई है। निर्यात तैयारी सूचकांक में उत्तराखंड 9वें स्थान पर है वहीं, हिमालयी राज्यों में उत्तराखंड पहले स्थान पर है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेशवासियों को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी है।
9वें स्थान पर उत्तराखंड
उत्तराखंड ने निर्यात तैयारी सूचकांक में अच्छा प्रदर्शन किया है। उत्तराखंड ने इस साल 8 स्थान ऊपर आते हुए पूरे देश में 9वां स्थान पाया है। निर्यात तैयारी सूचकांक में उत्तराखंड को 59.13 अंक मिले हैं।
8 स्थान ऊपर लगाई छलांग
साल 2021 में EPI (Export Performance Index) में उत्तराखंड को 17वां स्थान मिला था। हालांकि, हिमालयी राज्यों में उत्तराखंड पहले स्थान पर बना हुआ है। सीएम धामी ने इसे सरकार के प्रयासों का फल बताया है।
केंद्र सरकार देती है अंक
केंद्र सरकार हर साल राज्यों को निर्यात के आधार पर अंक देती है। जिससे राज्यों में प्रतिस्पर्धा रहती है।