अलवर। जिले में वेटरनरी डॉक्टर के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. युवती ने 4 साल तक तिजारा के रहने वाले एक युवक पर रेप का आरोप लगाया है. युवती का कहना है कि यवक ने शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया. लेकिन अब युवक शादी करने से मना कर रहा है. मामले को लेकर युवती ने पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया है. वहीं पुलिस फिलहाल मामले की जांच में जुटी है.
युवती ने मारपीट का भी लगाया आरोप
युवती ने रिपोर्ट दर्ज कर बताया कि 31 मई को आरोपी ने पीड़िता को अपने गांव बुलाया और उसके साथ दुष्कर्म किया. इसका विरोध करने पर आरोपी युवक ने उसके साथ मारपीट की. जिसके बाद पीड़िता ने मामले की शिकायत पुलिस को दी. मामले में तिजारा थाना पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है. वहीं पीड़िता का आरोप है कि राजनीतिक रसूख के चलते पुलिस आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर रही है.
वेटरनरी डॉक्टर है पीड़िता
आपको बता दें कि युवती भरतपुर की रहने वाली है. युवती की मुलाकात साल 2018 में तिजारा के गोठड़ा गांव के रहने वाले जितेश यादव से हुई. वह जयपुर के वेटरनरी कॉलेज में ट्यूटर थी. जबकि आरोपी वहां पढ़ाई कर रहा था. इस तरह दोनों में प्यार हो गया. दोनों साथ रहने लगे. इस दौरान जितेश ने पीड़िता की कुछ अश्लील फोटो भी ले ली. वहीं युवक इन फोटो के आधार पर पीड़िता को ब्लैकमेल करने लगा.
युवती को दिया 4 साल तक शादी का झांसा
युवती का आरोप है कि युवक ने 4 साल तक शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया. इतना ही नहीं वीडियो- फोटो वायरल करने के नाम पर आरोपी ने पीड़िता से करीब 10 लाख रुपए लूट भी ऐंठ लिए. वहीं 31 मई को पीड़िता के साथ मारपीट भी की. फिलहाल आरोपी फरार है और पीड़िता को लगातार मामला वापस लेने की धमकी दे रहा है. इस मामले को लेकर राजस्थान पुलिस सेवा के प्रशिक्षण अधिकारी विनय चौधरी ने बताया कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा.
(Also Read- सवाईमाधोपुर में भीलवाड़ा जैसी घटना, कुएं में मिला 16 साल की नाबालिक का शव)