गांव वालों ने पानी की कमी के विरोध में किया धरना प्रदर्शन

Published

मुंगेर/बिहार: मुंगेर के दीदारगंज पंचायत के सुखदेव नगर महादलित टोला के लोगों ने पानी की कमी के विरोध में धरना प्रदर्शन किया. बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सात निश्चय में हर घर नल का जल भी शामिल है. इस योजना के लागू होने के कई सालों के बाद भी लोगों के घरों तक पानी नहीं पहुंच पा रहा है.

पानी की किल्लत से परेशान ग्रामीण

पानी की किल्लत से लोग इतने परेशान हो गए कि आज संग्रामपुर प्रखंड क्षेत्र के दीदारगंज पंचायत के सुखदेव नगर महादलित टोला के लोगों ने धरना प्रदर्शन किया. गांव के पुरुष महिलाओं के साथ में बाल्टी लेकर सड़क पर उतर आए. गांव वालों ने सुल्तानगंज- देवघर मुख्य मार्ग को रामपुर के आगे सुखदेव नगर के पास सड़क जाम लगाकर अपना विरोध व्यक्त किया. घंटों सड़क जाम होने के कारण दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई. इस जाम में कांवरिया सहित स्कूल के बच्चे भी फंसे रहे. ग्रामीणों ने बताया कि नल जल का पानी महीनों से बंद पड़ा है. उन्होंने आगे कहा कि इसकी शिकायत स्थानीय जनप्रतिनिधियों से लेकर कई पदाधिकारियों से भी की गई है, लेकिन किसी ने अभी तक इस ओर ध्यान नहीं दिया है.

प्रशासन ने दिया आश्वासन

गांव वालों ने बताया कि पीएचडी के द्वारा दिए गए चापाकल भी कई महीनों से खराब पड़े हैं, लेकिन समस्या का समाधान नहीं निकल रहा है. सड़क जाम की सूचना मिलने पर संग्रामपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और उन्होंने गांव वालों को समझाने की कोशिश की. संग्रामपुर थाना पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद समझा-बुझाकर जाम को हटाया. बीडीओ ने कहा कि पानी को लेकर ग्रामीणों ने सड़क जाम किया गया था. प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही सभी को पानी उपलब्ध कराया जाएगा. उन्होंने आगे कहा कि पीएचडी विभाग से गांव में खराब चापाकलों को जल्दी ठीक करने के लिए कहा गया है.

रिपोर्ट: रोहित

लेखक: आदित्य झा