धीरेंद्र शास्त्री को वोट बैंक का मोहरा बनाना चाहते हैं राजनेता, उमा भारती बोलीः वो मेरे बेटे जैसे…

Published

मध्य प्रदेश- बीजेपी नेता उमा भारती ने रविवार को ट्वीट कर धीरेंद्र शास्त्री को अपने बेटे जैसा बताया था। उन्होंने कहा, “धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (बागेश्वर धाम) को मैं पुत्रवत मानती हूं, उनका आदर करती हूं एवं वह हमारे क्षेत्र के गौरव हैं।” उन्होंने कहा, “जहां मैं थी, वहां की अनुभूतियों की अलौकिकता ने मेरे मन के अंदर यह भाव स्थापित कर दिया कि धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री, बागेश्वर धाम एक तपस्वी हैं, अलौकिक हैं। लोग उनके अधिक से अधिक जाकर दर्शन करें, यह मैंने हमेशा कहा। अब तो और जोर से यह बात कहूंगी।

फिलहाल मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ सोमवार को छतरपुर स्थित बागेश्वर धाम में हाजिरी लगाने पहुंचे…. पढें पूरी ख़बर

हिंदू राष्ट्र का अर्थ सर्व धर्म समन्वय

बागेश्वर धाम में शुरू होने जा रहे धर्म महाकुंभ के बारे में धीरेंद्र शास्त्री ने कहा हिंदू राष्ट्र का अर्थ है सर्व धर्म समन्वय। हमें किसी पंथ और समुदाय से मतलब नहीं है, जो बार-बार हिंदू धर्म की अवहेलना की जाती है, उस अवहेलना से बचने के लिए भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित करना जरूरी है।

भागवत के बयान पर बोले शास्त्री

संघ प्रमुख ने हाल ही में रविदास जयंती पर आयोजित एक समारोह में जातिवाद पर बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि जाति व्यवस्था पंडितों ने बनाई। इस पर धीरेंद्र शास्त्री ने कहा हिंदू राष्ट्र में जातियां तो होंगी पर जातिवाद नहीं होगा। आप हमारी कल्पना समझ ही नहीं रहे, भारत हिंदु राष्ट्र बनेगा तो सौहार्द और एकता बढ़ेगी।