दिल्ली/महरौली: दोस्तों आज हम आपको इस – आर्टिकल के माध्यम से भारत देश की राजधानी दिल्ली में स्थित भूल भुलैया के बारे में बताने जा रहे हैं तो चलिए अब हम आगे बढ़ते हैं और इस आर्टिकल को पढ़कर दिल्ली में स्थित भूलभुलैया के बारे में जानकारी प्राप्त करते हैं.
दूर-दूर तक क्यों है भूल भुलैया की चर्चा ?
भूल भुलैया दिल्ली में स्थित है और ये कई पर्यटकों का मन जीत चुका है, यह भूल भुलैया दिल्ली के महरौली साउथ दिल्ली में स्थित है. जिसकी सुंदरता और कई रहस्य के बारे में चर्चा दूर-दूर तक की जाती हैं, विदेशों से भी कई पर्यटक आकर दिल्ली में स्थित भूल भुलैया को देखकर अपने जीवन में आनंद प्राप्त करते हैं. दिल्ली में स्थित भूल भुलैया के बारे में ऐसा कहा जाता है कि यहां पर अकबर और उसका भाई जो सौतेली मां का पुत्र था. जिसका नाम आदम खान था, दोनों निवास करते थे. परंतु जब अकबर और उसके सौतेले भाई आदम खान के बीच में दुश्मनी हुई तब अकबर ने आदम खान को मरवा दिया था.
सुरंग के अन्दर से बारात हो गई थी गायब
इसके बाद भूल भुलैया के अंदर आदम खान का मकबरा बनवाया गया था और आज भी आदम खां का मकबरा भूल भुलैया में स्थित है. भूल भुलैया के अंदर जो आदम खां का मकबरा है उस मकबरे के नीचे एक सुरंग गई हुई है, जिस सुरंग के बारे में ऐसा कहा जाता है कि मुगल साम्राज्य के दौरान जब एक बारात इस सुरंग के अंदर गई, तब वह पूरी की पूरी बारात गायब हो गई थी. आज भी यह सुरंग कई रहस्य के लिए पहचानी जाती है. यह सुरंग दिल्ली के बीचो-बीच निकलती है.
भूल भुलैया कैसे पर्यटकों का मन जीतता है ?
यह भूल भुलैया मुगल साम्राज्य के दौरान राजा महाराजाओं के निवास स्थल के रूप में बनाई गई थी, जो आज कई पर्यटकों का मन मोह रही है. यह दिल्ली का सबसे सुंदर पर्यटन स्थल है, जहां पर प्रति वर्ष लाखों की संख्या में दूर-दूर से लोग आते हैं, और दिल्ली में स्थित भूल भुलैया को देखकर अपने जीवन में आनंद प्राप्त करते हैं. दिल्ली में स्थित भूल भुलैया दिल्ली की सबसे सुंदर ऊंची मीनार कुतुब मीनार के पास में स्थित है, दिल्ली के भूल भुलैया से कुतुबमीनार दिखाई देती है. दिल्ली में स्थित भूल भुलैया महल के बारे में ऐसा कहा जाता है कि यह भूल भुलैया काफी दर्शनीय है.
1830 में अंग्रेजो ने भूल भुलैया को अपना निवास स्थान बनाया
भूलभुलैया के पीछे की तरफ एक घना जंगल है, जिस जंगल में हरे भरे पेड़ पौधे हैं, जब कोई पर्यटक भूलभुलैया को देखने के लिए जाता है. तब वह भूलभुलैया के पीछे स्थित जंगल को देखकर आनंद प्राप्त करता है, दक्षिणी दिल्ली के महरौली में स्थित इस भूल भुलैया को देखने के लिए जो भी पर्यटक जाता है, वह भूल भुलैया की बनावट को देखकर आनंद प्राप्त करता है, जब अंग्रेजो के द्वारा 1830 में भूल भुलैया को अपना निवास स्थान बनाया गया, तब काफी समय तक अंग्रेज अफसर इस भूल भुलैया में रहे थे.