हरदोई/उत्तर प्रदेश: शराब के नशे में धुत पति ने पत्नी की पिटाई, घर का सामान चोरी कर बेचा, बच्चों के साथ की मारपीट ऐसी घटनाएं तो बहुत सनी होंगी। लेकिन आपने ऐसी खबरे शायद कभी ही सुनी होंगी कि शराब पीने के लिए पत्नी ने पैसे नहीं दिये तो पति ने पत्नी को ही मौत के घट उतार दिया। ऐसा मामला हरदोई के कासिमपुर इलाके से सामने आया हैं। जहां पर शराब ना मिलने के कारण रिश्तो का कत्ल हो गया।
जहां एक शराबी पति ने अपनी पत्नी की पिटाई करने के बाद गला दबाकर हत्या कर दी और भाग निकला। सूचना मिलने पर अपर पुलिस अधीक्षक अन्य अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए। एएसपी ने बताया कि शीघ्र ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा
बच्चों ने किया घटना का खुलासा
कासिमपुर थाना क्षेत्र के बसंतपुर गांव निवासी मटरू सिंह अपनी पत्नी मोती से शराब के लिए पैसे मांग रहा था। पैसे न देने पर उसने पत्नी के साथ मारपीट शुरू कर दी। फिर उसने पीटने के बाद पत्नी की गला दबाकर निर्मम हत्या कर दी। घटना के बाद आरोपी पति मौके से फरार हो गया। मृतका के बच्चों ने घटना की जानकारी आस पड़ोसियों को दी।
सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच-पड़ताल कर मायके पक्ष के लोगों को सूचित किया। सूचना मिलने पर मृतका के परिजन गांव पहुंच गए। गला दबाकर निर्मम हत्या की जानकारी से उनका रो रोकर बुरा हाल है। मृतका के तीन बच्चे हैं। एक बेटी सोना (5) दो बेटे बड़ा बेटा विपिन (7) व सूरज (3) हैं।
घटना से गांव मे हड़कंप मचा है। एएसपी पूर्वी नृपेंद्र कुमार ने बताया कि कासिमपुर थाना क्षेत्र में पति ने पत्नी की हत्या की है जिसके शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पंचायत नामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है आरोपी पति की तलाश की जा रही है शीघ्र ही खुलासा किया जाएगा।