Winter Session of Parliament 2024: संसद के शीतकालीन सत्र की शुरुआत 25 नवंबर से हो चुकी है. सत्र का आज पांचवा दिन है. आज भी विपक्ष के हंगामे के बीच लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही (2 दिसंबर) तक स्थगित कर दी गई. यानी अब सोमवार को संसद के सदनों में शीतकालीन सत्र की कार्यवाही होगी.
लोकसभा और राज्यसभा में विपक्ष अडाणी मुद्दे को लेकर लगातार चर्चा की मांग कर रहा है. ऐसे में सदन की कार्यवाही अब तक करीब 40-45 मिनट ही चल पाई है. एक दिन की बात करें औसतन करीब 10 मिनट तक सदन में कामकाज हुआ है.
16 विधेयक पारित करवाने की तैयारी में सरकार
संसद में लगातार हो रहे हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही बाधित हो रही है. जिसका असर आम जनता पर भी पड़ रहा है. बता दें, संसद के शीतकालीन सत्र में सरकार 16 विधेयक पारित करवाने की तैयारी में है. लेकिन सत्र के 5 दिन बीत चुके हैं और विधेयक सिर्फ 4 ही पारित हुए हैं.
25 नवंबर से शुरू संसद का शीतकालीन सत्र
25 नवंबर को संसद के शीतकालीन सत्र के पहला दिन था. पहले दिन राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और लीडर ऑफ अपोजिशन (LoP) मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच बहस हुई. वहीं, विपक्ष द्वारा विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की मांग को लेकर दोनों सदनों में हंगामा हुआ. परिणाम स्वरुप समय से पहले ही कार्यवाही स्थगित हो गई.
26 नवंबर को संविधान दिवस के मौके पर संसद में जॉइंट पॉर्लियामेंट सेशन बुलाया गया.
दूसरे दिन 27 नवंबर को अडाणी मुद्दे और संभल हिंसा को लेकर चर्चा की मांग पर लोकसभा में हंगामा हुआ. जिसके बाद लोकसभा और राज्यसभा दोनों को 28 नवंबर तक के लिए स्थगित कर दिया गया था.
तीसरे दिन 28 नवंबर को कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी ने संसद में सांसद के रूप में शपथ ली. इस दौरान उन्होंने अपने हाथ में संविधान की कॉपी भी ली. प्रियंका के साथ नांदेड़ से उपचुनाव जीतने वाले रविंद्र चव्हाण ने भी शपथ ग्रहण की. तीसरे दिन भी संसद में हंगामा जारी रहा. विपक्षी दलों के हंगामे के चलते लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित कर दी गई.
संसद के शीतकालीन सत्र के चौथे दिन भी विपक्ष का हंगामा जारी रहा. कांग्रेस ने आज भी अदाणी मुद्दे को लेकर चर्चा की मांग की. सांसद मणिकम टैगोर ने लोकसभा में स्थगन नोटिस दायर किया.