रेलवे स्टेशन पर महिला ने की युवक की पिटाई

Published

रतलाम/मध्य प्रदेश: जावरा रेलवे स्टेशन पर युवक की पिटाई का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि युवक महिला से छेड़छाड़ कर रहा था जिसके बाद महिला के परिजनों ने जावरा रेलवे स्टेशन पर युवक की चप्पल से पिटाई कर दी। 

जावरा रेलवे स्टेशन पर एक युवक की महिला ने जमकर पिटाई कर दी। इस पिटाई का वीडियो भी सामने आया है। इस वीडियो में महिला युवक को पीटते हुए दिखाई दे रही हैं। उसके साथ में कुछ लोग भी वहां पर मौजूद हैं। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो शुक्रवार रात का बताया जा रहा है।

बताया जा रहा है कि महिला नीमच की तरफ से ट्रेन में जावरा आ रही थी। जोधपुर-इंदौर ट्रेन में सवार इंदौर जा रहे वर्ग विशेष के युवकों ने महिला को परेशान करना शुरू किया। अश्लील कमेंट करने लगे और छेड़छाड़ की कोशिश की। महिला ने टीटी को भी ये बात बताई, तो टीटी ने कोच चेंज करने की बात कही।

महिला ने मोबाइल पर जावरा के अपने परिजनों को जानकारी दी तो वे जावरा रेलवे स्टेशन पर पहुंचे। परिजनों को रेलवे स्टेशन पर एक युवक पकड़ में आ गया। जिसे नीचे उतारा और महिला ने चप्पलों से उसकी पिटाई की। लोग उससे दूसरे युवकों के बारे में पूछताछ करते वीडियो में दिखाई दे रहे हैं। महिला और युवक की पहचान नहीं हो पाई हैं। बताया जा रहा हैं कि युवक को बाद में जीआरपी पुलिस थाना नीमच ले जाया गया।

रिपोर्ट: राहुल बैरागी

लेखक: रोहन मिश्रा