नई दिल्ली। विश्व शतरंज चैंपियनशिप (World Chess Championshp) का चौथा चरण शुक्रवार को 42 सालों के बाद बराबरी पर समाप्त हुआ. भारत के गुकेश और चीन के डिंग लिरेन के बीच चौथे मुकाबले के बाद 2-2 से सीरीज बराबर रहा.
2024 विश्व शतरंज चैंपियनशिप (World Chess Championshp) में सफेद मोहरों के साथ यह दूसरा गेम है जिसमें चीन के विश्व चैंपियन डिंग लिरेन ने ड्रॉ स्वीकार किया है. इससे पहले अन्य दो खेल – गेम 1 और गेम 3 – जहां गुकेश ने सफेद मोहरों के साथ खेला था, निर्णायक नतीजों में समाप्त हुए जिसमें एक में डिंग ने जीत हासिल की और दूसरे में गुकेश ने जीत हासिल की. खेल अब 2-2 की बराबरी पर है तथा दोनों खिलाड़ियों को एक-एक जीत मिली है.
World Chess Championshp : गुकेश ने ड्रा पर क्या कहा ?
ड्रॉ से संतुष्ट होकर गुकेश ने कहा कि यह काले रंग के साथ एक ठोस खेल था,अंत में मेरे पास जीत के लिए दबाव बनाने के कुछ मौके थे.आप मैच में यही उम्मीद करते हैं. चौथे गेम में डिंग लीरेन ने असामान्य शुरुआती चालों के साथ शुरुआत की जिससे एक बार फिर गुकेश को अचंभित करने की कोशिश की.
ये भी पढ़ें : चालू वित्त वर्ष में धीमी पड़ी अर्थव्यवस्था की चाल, दूसरी तिमाही में घटकर 5.4% हुई GDP
गुकेश ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, यह पूरी तरह से नई लाइन नहीं थी. मैंने इसे कहीं देखा था, लेकिन जब मैंने इसे बोर्ड पर देखा तो मुझे थोड़ी हैरानी हुई. एक समय मुझे लगा कि उनके पास थोड़ी बढ़त है, लेकिन मुझे लगा कि मैंने इसे बेअसर कर दिया है. शुरुआत में ही गुकेश को कुछ समय के लिए खेल से बाहर होना पड़ा. लेकिन वह जल्द ही तनाव को कम करने में सफल रहे.
बीच समय तक बराबरी पर खेल
World Chess Championshp का यह खेल मध्य गेम तक ही बराबरी की ओर बढ़ता हुआ दिख रहा था क्योंकि मोहरे बहुत तेज़ी से बदले जा रहे थे. अंतिम गेम में, जब बोर्ड पर दोनों खिलाड़ियों के लिए राजा और रानी के अलावा सिर्फ़ एक किश्ती और चार मोहरे बचे थे, गुकेश ने अपने f फ़ाइल पर मोहरे को f5 पर धकेलने का विकल्प चुना.
यह एक जोखिम भरा कदम था, लेकिन इससे डिंग लिरेन को यह संकेत मिल गया कि उन्हें 23 चालों में खेल 2 की तरह आसान ड्रा नहीं मिलने वाला था. लेकिन अंततः डिंग को वह ड्रॉ मिल गया जिसके लिए वह शुरुआती चरण से खेल रहे थे.