Yati Narasimha Nand Giri: अक्सर अपने बयानों को लेकर विवादों में घिरे रहने वाले यति नरसिंहानंद गिरि ने एक बार फिर भड़काऊ बयान दिया है. यह बयान उन्होंने ऐसे समय में दिया है जब अजमेर शरीफ दरगाह में शिव मंदिर होने का दावा किया जा रहा है. पैगंबर मोहम्मद साहब पर विवादित टिप्पणी के बाद यति नरसिंहानंद गिरि ने भड़काऊ बयान देते हुए कहा, “सबसे पहले राम मंदिर तोड़ा जाएगा. उसके बाद सारे मंदिर तोड़ दिए जाएंगे. बहन–बेटियों को बलात्कार करके मंडियों में बेच दिया जाएगा. हिंदुओं अपना एक राष्ट्र बनाइए.”
बांग्लादेश का वर्तमान होगा हमार भविष्य-यति नरसिंहानंद
यति नरसिंहानंद गिरि ने कहा, बांग्लादेश में रोज हिंदुओं का कत्ल हो रहा है. हिंदुओं जो आज बांग्लादेश का वर्तमान है वह कल हमारा भविष्य हो सकता है. यदि हमने अपने धर्म के लिए लड़ना शुरू नहीं किया. राम मंदिर की जगह यह आंदोलन सनातन वैदिक राष्ट्र के लिए चला होता, और हमने अपना एक राष्ट्र बना लिया होता, जैसे यहूदियों ने इजरायल बनाया तो ना हमें गोरक्षा के लिए लड़ना पड़ता, ना हमें लव जिहाद के लिए लड़ना पड़ता, ना हमें सनानत बोर्ड के लिए लड़ना पड़ता, ना हमें कृष्ण जन्मभूमि के लिए लड़ना पड़ता, ना काशी विश्वनाथ के लिए लड़ना पड़ता ना संभल के हरिहर मंदिर के लिए लड़ना पड़ता. ये तो अपने आप बन जाते.
बयानों के चलते जेल जा चुके हैं यति नरसिंहानंद गिरि
यति नरसिंहानंद गिरि ने इससे पहले पैगंबर मोहम्मद साहब पर विवादित टिप्पणी की थी. जिसके बाद वे विवादों में घिर गए थे. बता दें, नरसिंहानंद गिरि अपने विवादत बयान को लेकर जेल में भी बंद रह चुके हैं.