नवादा/बिहार: मामला बिहार के नवादा थाना क्षेत्र की है जहां पुरानी कालोली रोड मोहल्ले में मंगलवार की रात एक युवक पिस्टल लेकर अपने ससुराल पहुंचा, अचानक घर में घुसकर परिवार को जान से मारने की धमकी देने लगा। इसकी सुचना पाते ही नगर थाना की पुलिस ने मौके पर पहुंच कर युवक को गिरफ्तार कर लिया।
अर्जुन मालकार झारखंड के रामगढ़ का रहने वाला है, दो साल पहले युवक की शादी कलाली रोड मोहल्ला निवासी राजेश मालाकार की पुत्री के साथ हुई थी।पकड़े जाने पर युवक ने बताया कि उसने अपने ससुर को रुपये उधार दिए थे, वही वापस लेने के लिए आया था।
ससुराल पक्ष का आरोप
ससुराल पक्ष के लोगों ने बताया कि शादी के बाद युवक का घर पर आना-जाना लगा रहता था इस बीच उसको अपनी साली से प्रेम हो गया। वह पैसे लेने के लिए नहीं आया था, हथियार के दम पर अपनी साली को साथ ले जाना चाहता था। इधर युवक की साली ने आरोप लगाते हुए कहा कि मेरा बहनोई पिस्टल के दम पर मुझे साथ ले जाने के लिए आया था और मेरे मां-बाप को जान से मारने की धमकी भी दे रहा था। फिलहाल आरोपी युवक पुलिस की हिरासत में है।