Haryana Assembly Elections 2024: हरियाणा में होने वाले चुनाव के लिए निर्वाचन आयोग अपनी तैयारियां पूरी कर चुका है। 15वीं हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए एक ही चरण में 5 अक्टूबर को वोटिंग होनी है। चुनाव से पूर्व हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी पंकज अग्रवाल ने बताया कि आगामी 5 अक्तूबर को होने वाले हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 में राज्य के 2,03,54,350 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। जिसके लिए पूरे प्रदेश में 20,629 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 27 अगस्त को अंतिम मतदाता सूची प्रकाशित होने के बाद 1,29,392 नए मतदाता जुड़े, जिनमें 64,031 पुरुष, 65,352 महिलाएं और 9 थर्ड जेंडर के मतदाता शामिल हैं।
प्रदेश में 100 साल से अधिक आयु वाले 8,821 मतदाता
पंकज अग्रवाल ने बताया कि 18 से 19 आयु वर्ग के 5,24,514 युवा मतदाता है। इसी प्रकार 1,49,142 दिव्यांग मतदाता तथा 85 वर्ष से अधिक आयु 2,31,093 मतदाता हैं। इसके अलावा 100 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं की संख्या 8,821 है। इसके अतिरिक्त 1,09,217 सर्विस मतदाता हैं।
मतदाता सूची में अपना नाम चेक कर लें मतदाता- चुनाव आयोग
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि मतदाता विभाग की वेबसाइट ceoharyana.gov.in पर पर जाकर या वोटर हेल्पलाइन नंबर 1950 पर कॉल करके अपनी जानकारी सत्यापित कर सकते हैं। क्योंकि मतदाता सूची में नाम होना मतदान के लिए अनिवार्य है।