औरंगाबाद/बिहार: औरंगाबाद में 2 शिक्षिकाओं की ट्रेन के चपेट में आने से मौत हो गई है. यह घटना पंडित दीनदयाल उपाध्याय-गया रेलखंड के फेसर रेलवे स्टेशन की है. मृत शिक्षिका की पहचान फेसर ग्राम निवासी 43 वर्षीय शिक्षिका मीरा कुमारी और 48 वर्षीय शिक्षिका सविता कुमारी के रूप में हुई है. घटना होते ही आसपास के क्षेत्र में अफरातफरी मच गई.
परिजनों का रो- रोकर बुरा हाल
घटना की सूचना मिलते ही फेसर थाना की पुलिस और रेलवे पुलिस दोनों दल बल के साथ मौके पर पहुंची और घटना की छानबीन में जुट गयी. बता दें कि घटना के बाद मौके पर दर्जनों लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई. शव के पहचान के बाद घटना की सूचना पुलिस ने परिजनों को दी. सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और शव से लिपटकर रोने लगे.
आगे की कार्रवाई में जुटी पुलिस
पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई में जुट गई है. जानकारी के अनुसार दोनों महिला शिक्षिका सदर प्रखंड के गम्हारी मिडिल स्कूल में कार्यरत थीं. दोनों प्रतिदिन ट्रेन के माध्यम से ही अपनी स्कूल जाया करती थीं. इसी दौरान आज भी दोनों शिक्षिका प्रतिदिन की तरह स्कूल जा रही थीं लेकिन दोनों की पूर्वा एक्सप्रेस के चपेट में आने से मौत हो गई.
रिपोर्ट: दीनानाथ
लेखक: आदित्य झा