House Collapsed in Delhi: बीते कुछ दिनों से दिल्ली में लगातार हो रही बारिश के कारण एक ओर जहां मौसम सुहावना बना हुआ है। वहीं दूसरी ओर तबाही का मंजर भी देखने को मिल रहा है। दरअसल, दिल्ली के नबी करीम इलाके में आज सुबह एक मकान गिर गया। मकान गिरने से तीन लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए। मलबे के नीचे फंसे तीन लोगों में से दो को बचा लिया गया है। तीसरे के लिए बचाव अभियान जारी है। वहीं, मौके पर दमकल विभाग की 3 गाड़िया पहुंची हुई हैं। राहत-बचाव कार्य जारी है।