AAP सांसद डॉ सुशील गुप्ता ने BJP पर साधा जमकर निशाना

Published
डॉ. सुशील गुप्ता
डॉ. सुशील गुप्ता

गुरुग्राम/हरियाणा: गुरुग्राम में आज आम आदमी पार्टी के सांसद डॉ सुशील गुप्ता गुरुग्राम के जिला कार्यालय पर पहुंचे। इस मौके पर आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष व सभी कार्यकर्ता भी मौजूद रहे, सांसद डॉ सुशील गुप्ता ने एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए भाजपा पर जमकर निशाना साधा।

आम आदमी के पार्टी के सांसद डॉ सुशील गुप्ता ने कहा कि, भाजपा का शेड्यूल कास्ट विरोधी चेहरा गुरुग्राम में देखने को मिला वैसे तो बहुत पुराने RSS को लेकर आज तक की बात करें तो हमेशा इस बिरादरी को हिस्सा देने में हमेशा उन्होंने संकोच किया है हरियाणा के अंदर में विधानसभा की बात करूं, मैं नौकरियों की बात करूं सब जगह लगभग 20% सीट आरक्षित रहती है और गुड़गांव नगर निगम के अंदर भी 35 वार्ड अभी तक होते रहे है और उन में 6 सीट आरक्षित होती रही है परंतु अभी-अभी भारतीय जनता पार्टी ने 35 की जगह 36 वार्ड नए बनाए हैं और जो आरक्षित सीटें 6 थी उनको 3 कर दिया है।

AAP सांसद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके साधा निशाना

डॉ सुशील गुप्ता ने कहा कि, “तो यह बहुत स्पष्ट है की जिस तरह से पार्लिमेंट के अंदर एक बार आरक्षण खत्म करने का सिस्टम जो इस पार्टी ने बनाया था तब समूचे विपक्ष ने इकट्ठा होकर सरकार को मजबूर किया था आज गुड़गांव के अंदर वह बात फिर से दोहराई गई है गुड़गांव के अंदर सीटों को आधा करके वार्ड की सीट बढ़ाई और 35 से 36 करके और यहां पर 6 की जगह 3 सीटें आरक्षित करके भाजपा ने यह बात साबित कर दी है कि वह बिल्कुल भी शेड्यूल कास्ट भाइयों को गुड़गांव नगर निगम में नहीं देना चाहती आम आदमी पार्टी इसकी कड़ी निंदा करती है और पूर्ण जोड़ इसकी लड़ाई लड़ेगी।”

डॉ सुशील गुप्ता ने कहा कि, “भारतीय जनता पार्टी झूठ की राजनीति कर रही है और प्रदेश की जनता को बहला रही है ना ही भारतीय जनता पार्टी ने 9 साल में कोई विकास किया हां कुछ किया है तो हरियाणा को बेरोजगारी में नंबर वन बना दिया, किसानों पर लाठीचार्ज करके इतिहास रच दिया और तो और बहुत से घोटालों में भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेश को बड़े कर्जे में डूबा दिया।”

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *