Jammu Kashmir Breaking News: मंगलवार (17 सितंबर) शाम को जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में एक बख्तरबंद सेना का वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिससे चार जवान घायल हो गए। इनमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। यह हादसा मंझाकोट इलाके के दुर्गम पहाड़ी रास्ते पर हुआ, जहां वाहन नियंत्रण खोकर खाई में गिर गया।
घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका उपचार जारी है। पुलिस ने घटना की पुष्टि के बाद और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। राजौरी का मंझाकोट क्षेत्र पहाड़ी और चुनौतीपूर्ण भौगोलिक परिस्थितियों के कारण जोखिम भरा है, जहां सेना नियमित रूप से गश्त करती है। इस तरह के हादसे वहां अक्सर होते रहते हैं।