ASTEROID ALERT: 16 लाख किलोमीटर की दूरी के कारण बाल-बाल बची पृथ्वी! टला एक और भारी संकट

Published
ASTEROID ALERT : 16 लाख किलोमीटर की दूरी के कारण बाल बाल बची पृथ्वी, टला एक और भारी संकट

नई दिल्ली: 16 सितंबर की दोपहर करीब 2 बजकर 15 मिनट पर पृथ्वी पर एक बड़ी घटना होते-होते टल गई। खबर है कि बहुत तेज गति से पृथ्वी की ओर आ रहा एक उल्कापिंड धरती के बेहद नजदीक से निकल गया।

दरअसल, वैज्ञानिकों की मानें, तो ये उल्कापिंड, पृथ्वी से करीब 100 फिट की चौड़ाई वाले आकार का था। लेकिन राहत की बात ये रही कि 104,761 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से पृथ्वी की ओर बढ़ रहा, ये अपोलो समहू का Asteroid 2014 RN16 धरती से मात्र 16 लाख किमी की दूरी से निकल गया।

1862 में हुई थी Asteroid 2014 RN16 की खोज

पृथ्वी और सूर्य के बीच से गुजरने वाला यह एस्टेरॉयड अगर पृथ्वी से टकरा जाता तो धरती पर भारी तबाही मच सकती थी। ज्ञात हो कि Asteroid 2014 RN16 की खोज 1862 में अपोलो ने की थी।

नासा कर रही थी ट्रैकिंग

सूर्य और पृथ्वी के बीच से गुजर रहे इस एस्टेरॉयड पर नासा की नजर थी। नासा के सेंटर फॉर नियर अर्थ ऑब्जेक्ट्स स्टडी (CNEOS) द्वारा गोल्डस्टोन सोलर सिस्टम राडार पर एस्टेरॉयड को ट्रैक कर रही थी।

-गौतम कुमार