नई दिल्ली/डेस्क: अरबपति उद्योगपति मुकेश अंबानी की कंपनी जियो फाइनेंशियल सर्विसेस ने सोमवार को साफ कर दिया कि ‘पेटीएम वॉलेट’ खरीदने को लेकर वह वन97 कम्युनिकेशंस के साथ किसी तरह की बातचीत करने के पक्ष में नहीं है.
मुकेश अंबानी की Jio फाइनेंशियल सर्विसेस PayTm को खरीद सकती है. इस बात भी देश में काफी चर्चा हुई, लेकिन अब इस पर सच का खुलासा हो गया है. इसी के साथ PayTm ने भी साफ कर दिया है कि मुकेश अंबानी या Jio फाइनेंशियल से उसकी इस बारे में कोई बातचीत नहीं हुई है. PayTm ने इस बारे में कहा है कि हम यह स्पष्ट करना चाहते हैं कि इस तरह की खबरें आधारहीन है और इसमें कोई सच्चाई नहीं है.
PayTm वॉलेट और जियो फाइनेंशियल के बीच इस तरह की कोई बातचीत नहीं हो रही है. PayTm पेमेंट बैंक लिमिटेड ने भी यह जानकारी दी है कि इस तरह की कोई बातचीत किसी से भी नहीं चल रही है.
मुकेश अंबानी की Jio फाइनेंशियल सर्विसेज ने इससे पहले कहा था कि वह संकट के दौर से गुजर रही वन 97 कम्युनिकेशन से PayTm वॉलेट को खरीदने संबंधी कोई बातचीत नहीं कर रही है.
लेखक: इमरान अंसारी