भाजपा नेताओं ने ललन सिंह पर साधा निशाना, कहा- ‘जनता सब देख रही है’

Published

पटना/बिहार: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने महागठबंधन पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि गठबंधन बना लेने से विपक्षी दलों को लग रहा है कि वो चुनाव जीत जाएंगे. सम्राट चौधरी ने कहा कि विपक्ष खयाली पुलाव बना रहा है. उन्होंने कहा कि जो पिछले लोकसभा में जिस तरह से भाजपा ने महागठबंधन को शिकस्त दिया था, उसी तरह एक बार फिर भाजपा बड़ी जीत दर्ज करेगी.

नीतीश कुमार अहंकारी हैं: सम्राट चौधरी

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अहंकारी हैं और यही कारण है कि उनके दल के अन्य नेता भी अहंकार की भाषा बोलते हैं. सम्राट चौधरी ने जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह की ओर इशारा करते हुए कहा कि ललन सिंह ने लोकसभा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बारे में जिस तरह से बोला और अमर्यादित भाषण दिया, यह दिखाता है कि विपक्ष के नेता कितने अहंकार में हैं. उन्होंने कहा कि इन चीजों को जनता भी देख रही है. उन्होंने आगे दावा किया कि आने वाले 2024 के लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी एक बार फिर देश के प्रधानमंत्री बनेंगे.

विजय सिन्हा ने भी किया पलटवार

नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने भी जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह पर पलटवार किया. उन्होंने कहा कि ललन सिंह ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का संसद में अपमान किया. विजय सिन्हा ने कहा कि ललन सिंह को बिहार की समस्याएं दिखाई नहीं देतीं.  उन्होंने ललन सिंह पर प्रहार करते हुए कहा कि यह वही ललन सिंह है जिन्होंने पहले कहा था कि पान का दुकान खोल लेंगे लेकिन राजद के साथ समझौता नहीं करेंगे. उन्होंने आगे कहा कि इतना ही नहीं, बिहार में हर जगह अत्याचार और अपराध का बोलबाला है लेकिन उस पर ललन सिंह कुछ नहीं बोल रहे हैं.