BJP का अभियान ‘नहीं सहेगा राजस्थान’ जारी, जानिए कबतक चलेगा कार्यक्रम क्या है इसका मकसद?

Published

बारां/राजस्थान: बारां जिले में BJP ने ‘नहीं सहेगा राजस्थान’ अभियान की शुरुआत की. भाजपा का यह अभियान 18 से 31 जुलाई तक चलेगा. बारां में शुरू हुए इस अभियान में पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता करीब 1 किलोमीटर की पैदल यात्रा करेंगे. इस अभियान में कांग्रेस सरकार की विफलता और भ्रष्टाचार के बारे में भी लोगों को जानकारी दी जाएगी.

प्रेस वार्ता में दी गई अभियान की जानकारी

आपको बता दें कि BJP ने ‘नहीं सहेगा राजस्थान’ अभियान को लेकर शहर के सांसद कार्यालय पर प्रेस वार्ता आयोजित की. इस मौके पर कांग्रेस सरकार के विरोध में पोस्टर का भी विमोचन किया. सांसद कार्यालय पर हुई इस प्रेस वार्ता में राजस्थान की कांग्रेस सरकार को सभी मोर्चों पर विफल बताया गया.

भाजपा जिला अध्यक्ष जगदीश मीणा ने बताया कि यह अभियान 31 जुलाई तक चलेगा. इतना ही नहीं, 1 अगस्त को जयपुर में विशाल प्रदर्शन भी होगा जिसमें बारां जिले से हजारों कार्यकर्ता वहां पहुंचेंगे.

‘जिला अध्यक्ष ने सरकार को बताया भ्रष्ट’

जिला अध्यक्ष जगदीश मीणा ने कहा कि कांग्रेस सरकार अपने शासनकाल में  पूरी तरह से विफल रही है. कांग्रेस सरकार ने गरीब, मजदूर,आदिवासी सहित हर वर्ग का शोषण किया है. पूरे राज्य  में कांग्रेस सरकार के खिलाफ माहौल है और इस विधानसभा चुनाव में भाजपा सरकार बनाने में सफल रहेगी.