महाराष्ट्र में पटरी पर दौड़ती ट्रेन में चली गोलियां, RPF जवान समेत 4 लोगों की मौत

Published

नई दिल्ली: महाराष्ट्र के पालघर में दौड़ती हुई जयपुर एक्सप्रेस ट्रेन में ताबड़तोड़ फायरिंग हुई है। इस घटना में चार लोगों की मौत हो गई। गुजरात से मुंबई जा रही ट्रेन पर वासी से बोरीवलीमीरा रोड स्टोशन के बीच यह घटना हुई है। इस गोरीबारी में 4 लोगों की गोली लगने से मौत हो गई। मरने वाले चार लोगों में एक ASI और 3 यात्री शामिल हैं।

रेलवे की ओर से इस घटना पर जो बयान सामने आया उसने सभी को चौंकाकर रख दिया। इस मामले में रेलवे का कहना है कि पश्चिम रेलवे के मुताबिक पालघर स्टेशन पार कने के बाद एक आरपीएफ कांस्टेबल ने जयपुर एक्सप्रेस ट्रेन के अंदर गोलीबारी शुरू कर दी। इस घटना में 4 लोगों की मौत हो गई। जिसके बाद आरोपी दहिसर स्टेशन के पास ट्रेन से बाहर कूद गया। आरोपी कांस्टेबल को हथियार समेत हिरासत में ले लिया गया है।

पुलिस ने बताया कि यह घटना करीब 5:30 बजे की है। कांस्टेबल ने ट्रेन में गोली क्यों चलाई और उसकी क्या मंशा थी। इसको लेकर अभी पूछताछ जारी है।